spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bulandshahr: सिलेंडर विस्फोट से मकान ढहा, 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bulandshahr News: बुलंदशहर में सोमवार की शाम एक मकान में सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़कर पहुंचे। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास

एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह के अनुसार, पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं भी मौके पर हूं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मलबे को हटाकर उसमें कोई और तो नहीं है, यह देखा जा रहा है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बुलंदशहर के एक मकान में सिलेंडर फट गया। इससे मकान गिर गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़े: उपचुनाव से किनारा करेगी कांग्रेस, सपा के सामने रख दी दो बड़ी शर्त

प्रशासन मौके पर, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा

घटना के तुरंत बाद SP City, SDM और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में जुट गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

धमाके की आवाज से इलाके में हड़कंप

सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल पर दौड़े और पुलिस प्रशासन को सूचना दी।

मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका

अधिकारियों के अनुसार, मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की संभावना है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। सिकंदराबाद के आशापुरी कॉलोनी में हुए इस हादसे के बाद पुलिस फोर्स, एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य में लगे हुए हैं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास जारी है, जबकि महिला और बच्चों समेत कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़े: हाल-ए-उपचुनावः- खैर में होगा मुकाबला दिलचस्प, बीजेपी की दांव पर प्रतिष्ठा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts