Bagpat(यूपी)। बागपत जिले के बड़ौत में पुलिस चौकी के पास चल रही टायर गलाने वाली एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां देर रात से ही आग बुझाने में जुटी रहीं, मगर टायरों का धुआं जहरीला होने की वजह से उन्हें खासी दिक्कत से जूझना पड़ा। आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चल सका है।
कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की बहोला चौकी के पास ये हादसा हुआ है। घटना के बाद जहां आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं वहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कत आने लगी। खासकर बच्चे और बुजुर्गों की हालत ज्यादा खराब हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और आग न फैले इसकी कोशिश की जाने लगी। लेकिन टायरों की आग बुझाने में सारी रात लगे रहने के बाद अभी भी फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठ रहा है। फायर सर्विस के जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को जहरीले धुएं से निजात मिल सके।