- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh बीजेपी आई तो मुस्लिम बोलेंगे हरे कृष्णा हरे राम-योगी

बीजेपी आई तो मुस्लिम बोलेंगे हरे कृष्णा हरे राम-योगी

बोले-370 हटने का असर जो, मौलवी भी कर रहे राम-राम

मोहसिन खान

- विज्ञापन -

हरियाणा। योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो सड़कों पर मुस्लिम भी हरे कृष्णा हरे राम करते दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि आज 370 हटने का असर ये है कि मौलवी भी राम-राम बोल रहे हैं। चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी ने जिक्र किया कि वो जम्मू में चुनाव प्रचार के दौरान एयरपोर्ट पर उतरे तो एक मौलवी ने उन्हें राम-राम की। सीएम ने कहा कि यदि देश और प्रदेशों में बीजेपी और मजबूत हुई तो कल तक माहौल बिगाड़ने वाले भी सड़कों पर हरे कृष्णा हरे राम बोलते नजर आएंगे। योगी के इस बयान के बाद कोहराम मच गया है।

पहले भी दे चुके हैं योगी ऐसे बयान

ये कोई पहला मौका नहीं है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया हो। 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी मंचों से हिन्दु समुदाय को एक करने के लिए बयान दिया था और कहा था कि ये लड़ाई ना केवल प्रदेश के विकास की है, बल्कि ये लड़ाई 80-20 की है। हाल ही में उनका बयान काफी चर्चाओं में रहा, बांग्लादेश के हालातों का ज़िक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ और एक रहोगे तो नेक रहोगे, उनके इस बयान पर विपक्षी दलों की ओर से काफी प्रतिक्रियाएं थी और अब उन्होंने हरियाणा में कह दिया कि भारत में भाजपा के मजबूत होने के बाद ये ही लोग जिनके मुख पर आज राम राम है वहीं सड़कों पर हरे रामा हरे कृष्णा करते हुए दिखाई देंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version