मोहसिन खान
नोएडा डेस्क: योगी बाबा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हिन्दुत्व के एजेंडे को अपने बयान से ऐसी धार दी थी कि हरियाणा में फिर से बीजेपी सरकार आ गई… दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का हवाला देते हुए कहा था कि ‘बटोगे तो कटोगे’ बस सीएम योगी के इस बयान की ऐसी बयार बही कि हिन्दुत्व के एजेंडे की बल्ले-बल्ले हो गई… दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके की नज़ाकत को भांप कर सीधा जनता के बीच में संवाद करते है और यही वजह है कि उनके हिन्दुत्व की धार और पैनी होती जा रही है…अब हाल ही में वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना विपक्ष का नाम लिए इशारो ही इशारो में सपा सांसद अखिलेश यादव को भी ये कह कर खामोश कर दिया कि ‘सत कभी शांत नहीं बैठता’… इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म और सनातनियों के बीच से एक ओर संदेश हिन्दु समुदाय तक पहुंचा दिया और वो ये कि हर काम देश के नाम होना चाहिए…क्योंकि देश सुरक्षित रहेगा…तो धर्म सुरक्षित रहेगा और धर्म सुरक्षित होगा तो फिर हम सुरक्षित होंगे…यानि सीएम योगी ने साफ कर दिया कि देश और धर्म की सुरक्षा में ही अपनी सुरक्षा निहित है… आईये आपको सुनवाते है सीएम योगी आदित्यनाथ को वो बयान।
बाइट-योगी आदित्यनाथ…
ये भी पढ़े: Sambhal: 146 साल पहले शुरू हुआ था मस्जिद-मंदिर विवाद, हार गया था हिन्दु पक्ष, जानिए इतिहास
वाराणसी में दिया सीएम योगी आदित्यनाथ ये बयान अचानक ही सुर्खियों में आ गया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी खूब वायरल हो गया…दरअसल सीएम योगी ने मंच से एक तीर से दो शिकार कर दिए…उन्होंने देश की सुरक्षा का हवाला दिया तो जाहिर तौर पर राष्ट्रवाद को धार दे दी और धर्म की धुरी पर सुरक्षा की बात की तो फिर धार्मिक मान्यताओं को सर्वोपरि कर दिया…यानि बटोगे तो कटोगे से आगे निकलकर जो कम शब्दों में कहा उसका अर्थ बहुत बड़ा है…यानि धर्म सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित
“सत कभी शांत नहीं बैठता”
योगी ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “सत कभी शांत नहीं बैठता।” इस बयान के जरिए उन्होंने सपा सांसद अखिलेश यादव पर इशारों में हमला किया। साथ ही सनातन धर्म और उसकी धारणाओं को सर्वोपरि बताते हुए जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया।
हिन्दुत्व की धार
सीएम योगी का हिंदुत्व पर जोर हमेशा उनके बयानों और कार्यों में झलकता है। उनके अनुसार, “हर काम देश के नाम होना चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्र और धर्म की सुरक्षा में ही जनता की सुरक्षा निहित है।