- विज्ञापन -
Home Latest News IIT Kanpur: -20°C में भी जवानों के पैर रहेंगे गर्म, जानें क्या...

IIT Kanpur: -20°C में भी जवानों के पैर रहेंगे गर्म, जानें क्या है वाटरप्रूफ ‘शू वार्मर

Kanpur News: अब चाहे सियाचिन जैसी जगह हो या फिर कोई भी बर्फबारी वाली जगह। हर जगह पर अब जवान आसानी से बार्डर पर तैनात रह सकेंगे। उनको कड़ाके की ठड़ से बचाने के लिए IIT कानपुर ने एक shoe warmer तैयार किया है। ये एक प्रकार का बूट है इसे पहनने के बाद जवानों के पैर बर्फ के अंदर भी गर्म बने रहेंगे।

पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगा शू

- विज्ञापन -

IIT कानपुर के मैडटेक लैब के प्रो. जे राम कुमार और उनकी टेक्निकल टीम ने इस shoe को तैयार किया है। इसे बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा। प्रोजेक्ट इप्लाई हिमांशू गुप्ता ने बताया कि इस बूट को जवान -20 डिग्री में पहनकर खड़ा हो जाएगा तो उसके पैर का ब्लड सर्कुलेशन कम नहीं होगा क्योंकि ये बूट अंदर से हीट देता रहेगा। ये बूट पूरी तरह से water proof है।

यह भी पड़े : Noida News: फर्जी एक्सचेंज सेटअप के जरिए 7.66 करोड़ की ठगी, 15 खातों को किया गया फ्रीज, क्या है मामला? 

Nichrome Wire हीट करता रहेगा बूट

हिमांशू ने बताया कि इसका लगभग काम दिवाकर तिवारी ने किया। इसमें nichrome wire लगाए गए है। उसके माध्यम से ही बूट नीचे से हीट करता है। अभी तक जो बूट होते है वह बर्फ में ज्यादा गर्माहट नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कभी-कभी पैरों का Blood circulation भी कम हो जाता है और पैर की नशें काम करना बंद कर देती हैं। ऐसे में जब लगातार हीट मिलती रहेगी तो फिर पैर का सर्कुलेशन भी बना रहेगा। इसके अलावा इसे वायर को छोटी सी बैट्री से जोड़ा गया है।

तापमान को कम या ज्यादा भी करेगा

इस बूट में लगने वाली बैट्री काफी छोटी है। इस बूट को पहनने के बाद वायर को बैट्री से जोड़ लेंगे और बैट्री को अपनी किसी भी जेब में डालकर रख लें। ये बैट्री बिना रूके 4 घंटे तक काम करती रहेंगी। इसमें 12 वोल्ट की बैट्री का प्रयोग किया गया है। इस बैट्री को चार्ज कर सकते हैं। इसका खासियत ये है कि आप आपने हिसाब से इसके तापमान को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं। इसमें जो कुछ भी प्रयोग किया गया है वो सब स्वादेशी हैं।

इसे भी पड़े: Kanpur News: 2800 रुपये के विवाद में चचेरे भाई की कैंची से कर दी हत्या, दूसरा भाई भी घायल, क्या है मामला? 

DC operator service device लगे होने से करंट लगने का खतरा नही

इसमें DC operator service का प्रयोग किया गया है। इसमें किसी प्रकार के करंट लगने का कोई खतरी नहीं होता हैं। ये छोटी सी डिवाईट बूट के बाहर की तरफ अटैच कर दी जाती हैं। जब पैरों में हीट लगेगी तो पूरे शरीर के तापमान को ये मेंटेन रखेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version