spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IIT कानपुर में आज से लगेगा अंतराग्नि का तड़का, मशहूर कलाकार मचाएंगे धूम, जानें कौन लोग रहेंगे मौजूद

ANTARAGNI IN IIT KANPUR: पढ़ाई के तनाव को पूरी तरह से भूलकर आईआईटीयन अब 17 से 20 अक्टूबर तक अंतराग्नि के स्वाद में डूबने के लिए तैयार हैं। IIT कानपुर के इस सबसे खास आयोजन की थीम संधारणीयता होगी। इस बडे़ आयोजन को लेकर लोगों का कहना है कि पूरे आयोजन में हम जो भी सामग्री इस्तेमाल करेंगे, वह पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल और रिसाइकिलेबल रहेगी। इसकी जानकारी खुद यह IIT कानपुर के प्रोफेसर अर्क वर्मा ने दी है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरा जानकारी।

IIT कानपुर में लगेगा अंतराग्नि का तड़का

IIT कानपुर के प्रोफेसर ने आगे बताया कि, अंतराग्नि की शुरुआत 17 अक्टूबर यानी कि आज शाम को अक्षर कार्यक्रम से होगी। वहीं, इसका समापन 20 अक्टूबर को बॉलीवुड नाइट के साथ होगा, जिसमें आईआईटी कानपुर में कुछ मशहूर कलाकार अपने गानों पर छात्रों को नचाने के लिए मौजूद रहेंगे। परिचर्चा के दौरान IIT से छात्र अमन खिलानी, भूपेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Kanpur: ऑनलाइन शॉपिंग में जरा सी लापरवाही और होगा भारी नुकसान, जाने साइबर ठगों का नया जाल

मशहुर कवि और कलाकार होंगे शामिल

IIT कानपुर में कवि सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान जहां प्रख्यात कवि वसीम बरेलवी, स्वयं श्रीवास्तव, उमेश शुक्ला जैसे नामचीन चेहरे मौजूद रहेंगे, वहीं परिचर्चा कार्यक्रम में अतुल तिवारी, तिग्मांशु धूलिया, सुहैल तातारी और मेघना मलिक जैसे कलाकार एक-दूसरे से संवाद करेंगे। 18 अक्टूबर को जहां कॉमेडी नाइट में कलाकार आईआईटीयन्स को हंसाएंगे, वहीं अंतराग्नि के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ऋतंभरा में फैशन का तड़का लगेगा। आयोजकों ने बताया कि अंतराग्नि में जहां संगीत प्रेमी जुनून एक बैंड प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकेंगे, वहीं डीजे वॉर जैसी EDM प्रतियोगिताओं में सभी को थिरकने का मौका मिलेगा।

20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं रहेंगे मौजूद

आईआईटी कानपुर के अंतराग्नि कार्यक्रम में देश के सभी आईआईटी से छात्र पहुंचेंगे। इसको लेकर प्रो. आर्क ने बताया कि करीब 2500 छात्र बाहरी कॉलेजों से होंगे, जबकि 8 से 9 हजार छात्र आईआईटी कानपुर कैंपस से होंगे। इसके अलावा सैकड़ों प्रोफेसर भी आईआईटी कानपुर के सबसे शानदार आयोजनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

3.5 करोड़ की ठगी, पूर्व मंत्री VK सिंह की बेटी से मकान के नाम पर बड़ा फ्रॉड, कारोबारी पर FIR

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts