- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Muzaffarnagar IIT छात्र को मिला न्याय, घर में जश्न का माहौल

IIT छात्र को मिला न्याय, घर में जश्न का माहौल

IIT : उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में स्थित टिटोडा गांव निवासी अतुल नाम के एक छात्र की धनबाद आईआईटी में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की सीट राउंड वन में अलाउड हुई थी। लेकिन मुफ़लसी के चलते समय पर फीस जमा ना कर पाने पर अतुल का एडमिशन नहीं हो पाया था।

- विज्ञापन -

बताया जा रहा था कि अतुल के परिवार ने फीस के 17500 रुपये का इंतजाम तो किसी तरह कर लिया था लेकिन आखिरी समय पर कॉलेज की वेबसाइट ऑटोमेटेकली लॉन्ग आउट हो गई थी जिसके चलते अतुल की फीस जमा नहीं हो पाई थी।

जिसे लेकर अतुल पहले झारखंड और मद्रास हाई कोर्ट गया था लेकिन वहां से कोई इंसाफ न मिल पाने पर अतुल और उसके परिजनों ने दिल्ली सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहाँ आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला छात्र अतुल कुमार के पक्ष में आया है।

सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने के बाद टिटोडा गांव में अतुल के घर पर आज जमकर जश्न मनाया गया ढोल नगरों के साथ सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद के नारे लगाते हुए परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। (सचिन जौहरी)

- विज्ञापन -
Exit mobile version