spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Income Tax Raid: रिमझिम इस्पात पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों कैश और सोने के भंडार का हुआ खुलासा

kanpur News: कानपुर में रिमझिम इस्पात कंपनी पर IT की रेड का पांचवां दिन जारी है और रविवार रात तक अधिकारियों को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उन्हें कंपनी के खिलाफ 50 से अधिक मुखौटा कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं।  जिनके जरिए बड़े पैमाने पर फर्जी कारोबार किया जा रहा था। ये कंपनियां असल में एक जाल के रूप में काम कर रही थी जो टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल हो रही थी।

हालांकि, अभी तक कैश की बड़ी रिकवरी नही हो पाई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि छानबीन जारी है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं। इस रेड ने पूरे व्यापारिक जगत में हलचल मचा दी है। यह मामला और भी पेचिदा होता जा रहा है।

नष्ट दस्तावेजों को तलाशने जुटे अधिकारी

कानपुर, कानपुर देहात के रनिया, उन्नाव और हमीरपुर स्थित 38 ठिकानों पर Income Tax Team की कार्रवाई जारी है। ज्यादातर कारोबार कच्चे पर्चे पर किया जा रहा था। जिससें करोड़ों के व्यापार के सबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। फिलहाल टीम को जांच में अधिक समय लगने की वजह नष्ट दस्तावेजों की तलाश करना बड़ी वजह बताई जा रही है।

यह भी पड़े: शादियों के सीजन में सब्जियों की कीमतों ने मचाई हलचल, घर के बजट पर पड़ी भारी मार! 

जांच में लगी टीमों में लगभग 400 अधिकारी शामिल

आयकर के 400 अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें छापेमारी में लगी हुई हैं। अब तक चार करोड़ रुपये कैश और ज्वैलरी मिली है। इसके अलावा सोने के बिस्किट बड़ी मात्रा में मिले हैं। दर्जनों की संख्या में बेनामी संपत्तियों के भी खुलासे हुए हैं। सुत्रों के मुताबिक कंपनी और कारोबारियों से जुड़े मुख्य लोग रेड के बीच भाग निकले हैं। जांच के दौरान आयकर टीम को मौके पर दस्तावेज भी नहीं मिल रहे है। ऐसे में टीमें सुबूत तलाशने में लगी हैं।

माल मंगाने में एक बिल्टी का कई बार किया प्रयोग

Income Tax Team की छानबीन में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। बिल्टी का इस्तेमाल करके कारोबार में गड़बड़ी की जा रही थी। खास बात यह है कि एक ही बिल्टी का दस-दस बार इस्तेमाल किया गया जिससे इस धांधली का खुलासा हुआ। इसी दौरान, हरबंश मोहाल स्थित एक कंपनी के कारोबारी के पास छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकद रुपये पाए गए। जब इन पैसों का हिसाब पूछा गया तो कारोबारी कोई जवाब नहीं दे पाया। आयकर टीम ने रुपये जब्त कर लिए और मामले की जांच तेज कर दी है। यह मामला और भी पेचिदा होता जा रहा है।

इसे भी पड़े: पति की मौत से टूटी पत्नी ने गम में खाया जहर, दुसरा भाई जिंदगी की जंग से लड़ता हुआ..जानें परिवार की दर्दनाक दास्तान 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts