कुशीनगर एनकाउंटर पर अजय लल्लू का सवाल
लखनऊ(यूपी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने अपने ट्वीटर हेंडल से दो वीडियो वायरल किए हैं। एक वीडियो में कुशीनगर पुलिस की कस्टडी में बदमाश व्हील चेयर पर ले जाए जा रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो से कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि ये वही व्हील चेयर वाले बदमाश है जिनके पैर पर न प्लास्टर है, न कोई चोट या पट्टी। कांग्रेस नेता का दावा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान ये खुद चलकर जाने वाले बदमाश वही हैं जो व्हील चेयर पर बैठे थे और उनके पैर में प्लास्टर था।
कांग्रेस नेता ने डीजीपी से पूछा है सवाल
अजय कुमार लल्लू ने अपने ट्वीटर पर दोनों वीडियो को पोस्ट करके डीजीपी उत्तर प्रदेश से सवाल किया है कि क्या यह प्लास्टर महज दिखावा था ? पीआर था ? या कोई एजेंडा था ? डीजीपी को बताना चाहिए।
पुलिस ने कहा-नोटिस भेजकर मांगेंगे जवाब
कुशीनगर पुलिस का इस मामले में कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा पोस्ट फर्जी है जबकि वीडियो भी गलत है। उनका कहना है कि पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में पोस्ट को लेकर अजय लल्लू को भी नोटिस जारी करेगी।
ये था मामला
कुशीनगर पुलिस ने जाली नोटों और अवैध असलहों के धंधे का पर्दाफाश करते हुए सपा नेता समेत 10 बदमाशों को पकड़ा था। इसमें कुछ बदमाशों को मुठभेड़ में गोली भी लगी थी। इस गैंग के तार पुलिस विदेश तक तलाशने की बात कह रही थी। इस मामले में एक बदमाश को पुलिस ने बाद में भी अरेस्ट किया है।