- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Jalaun Accident : मजदूरों से भरी लोडर पलटी, करीब 30 लोग घायल,...

Jalaun Accident : मजदूरों से भरी लोडर पलटी, करीब 30 लोग घायल, मेडिकल कालेज में मची अफरा तफरी!

jalaun accident loader-full-of-laborers-overturned-about-30-people-injured-chaos-in-the-medical-college

Jalaun Accident : जालौन में गुरुवार की देर शाम मजदूरों से भरा लोडर बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे खंती में पलट गई। हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना आटा थाना क्षेत्र के अटरिया के पास की है।

- विज्ञापन -

गुरुवार दोपहर कालपी नगर से 50 से अधिक मजदूरों को ठेकेदार किसान की मटर की फसल को तुड़वाने के लिए अटरिया लेकर गया था। देर शाम को मटर तोड़ने के बाद सभी मजदूरों को ठेकेदार एक ही लोडर में बैठाकर कालपी लौट रहा था।

लोडर गांव के बाहर निकाला, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल को ओवरटेक (Jalaun Accident News) करने के चक्कर में लोडर अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटा और उसमें सवार मजदूर नीचे दब गए और मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया

जानकारी पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई। घायलों में रानी, मीरा, राधा, गुल्लो, पुष्पा, चंदा देवी, लक्ष्मी, नेहा, बेबी, किशन लाल सहित 30 मजदूर शामिल हैं।

बाइक सवार को बचाने में लोडर पलटने की चर्चा

सीओ डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि चुर्खी और आटा थाने के बीच में मोटर साइकिल को बचाने की वजह से पिकअप के पलटने की सूचना आई थी। सूचना पर आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

12 से ज्यादा लोग घायल 

पिकअप में महिलाएं और पुरुष मजदूर बैठे हुए थे। जिनकी संख्या 30 थी। पिकअप कच्चा रास्ता होने के कारण गड्ढे में चली गई। इस घटना में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या 12 से अधिक है।

इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी

मेडिकल कॉलेज के प्रभारी सीएमएस प्रशांत निरंजन ने तत्काल मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों को घायलों का इलाज करने के निर्देश देकर कहा कि, ‘इलाज के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए, अगर किसी की लापरवाही सामने आती हैं तो कार्यवाही की जायेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version