Greater Noida News: डीएम मनीष कुमार वर्मा जेवर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव पहुंचे। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के निकट दयानतपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह ने डीएम को दयानंदपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज रोड कार्य की अब तक की प्रगति से अवगत कराया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने मीरापुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कही ये बड़ी बात
जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
बता दें कि, डीएम ने इंटरचेंज के निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्य में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरचेंज निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की मंशा को मूर्त रूप दिया जा सके।
कार्य में तेजी लाने की तैयारी
डीएम ने अधिकारियों को दयानतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री से यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज तक कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि समय से कार्य पूरा हो सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुज़फ्फरनगर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष, कही ये बड़ी बात