- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Jhansi : स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल का हमला, जबड़ा चबा मौत के...

Jhansi : स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल का हमला, जबड़ा चबा मौत के घाट उतारा!

Jhansi : Pitbull attacks street dog, chews its jaw to death!

Jhansi News : झांसी में पालतू पिटबुल ने एक स्ट्रीट डॉग की जान ले ली। दरअसल, स्ट्रीट डॉग गली में घूम रहा था। तभी पिटबुल आया और उस पर अटैक कर दिया। बचने के लिए स्ट्रीट डॉग दुकान के बाहर बनी स्लैब के नीचे छुप गया। वहां पिटबुल (Pitbull Attack) ने अपने मुंह में उसका जबड़ा दबा लिया। करीब 15 मिनट चले संघर्ष के बाद खतरनाक पिटबुल स्ट्रीट डॉग का जबड़ा खा गया।

- विज्ञापन -

इससे घायल स्ट्रीट डॉग ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ गया। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर मोहल्ले का है। अब एक संस्था ने पिटबुल मालिक के खिलाफ कोतवाली थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घायल स्ट्रीट डॉग का इलाज भी नहीं कराया

दवा भावना फाउंडेशन के नरेंद्र पांचाल ने बताया कि उन्नाव गेट बाहर मोहल्ला निवासी जावेद खान पिटबुल पाले हुए हैं। उनके पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग पर अटैक कर जबड़ा खा लिया। इससे स्ट्रीट डॉग बुरी तरह से जख्मी हो गया। मोहल्ले के लोगों ने हमारी संस्था को सूचना दी। तब हम मौके पर पहुंचे और घायल स्ट्रीट डॉग का इलाज शुरू किया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई।

पिटबुल के अटैक के बाद मालिक स्ट्रीट डॉग को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय तक नहीं ले गए। दिनभर वह दर्द से तड़पता रहा। अगर इलाज कराते तो उसकी जान भी बच सकती थी। मालिक के पास पिटबुल को पालने का कोई लाइसेंस भी नहीं था । इसलिए रात को हम लोगों ने उनके खिलाफ कोतवाली और उन्नाव गेट चौकी में शिकायत दी है।

पहले भी कर चुका है अटैक

नरेंद्र पांचाल ने बताया कि ये पिटबुल डॉग बहुत ही खतरनाक है। इससे पूरे मोहल्ले में डर का माहौल है। पहले भी ये कई जानवरों पर हमला कर चुका है। एक बार बकरी के बच्चे पर अटैक किया। तब मालिक ने किसी तरह मामला रफा दफा कर लिया था। इसके बाद एक गाय पर हमला कर चुका है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version