- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Jhansi : अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार!

Jhansi : अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार!

Jhansi: Illegal country liquor manufacturing factory busted, 4 arrested!

Jhansi News : झांसी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से देसी शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग स्प्रिट में पानी और रंग मिलाकर हूबहू असली जैसा क्वॉटर बनाते थे।

- विज्ञापन -

जब माल तैयार हो जाता था तो इस नकली शराब को सरकारी शराब ठेकों पर बेचते थे। इसमें शराब ठेकेदार और सेल्समैन भी शामिल थे। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का यह काला कारोबार पिछले 2 माह से चल रहा था। अभी शराब ठेकेदार समेत अन्य लोग फरार हैं।

इधर, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़े जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया। जबकि तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल और वर्तमान उप आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र सोनकर से पूरे घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है।

एमपी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान हुई बरामदगी

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि, बिजौली पुलिस मध्य प्रदेश बॉर्डर पर डगरिया तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से एमपी 20 सीडी 7982 नंबर की एक कार गुजरी। पुलिस ने कार को रोका तो ड्राइवर कार से उतरकर भागने लगा। पुलिस ने ड्राइवर उन्नाव गेट मेवातीपुरा निवासी दिनेश राय को पकड़कर कार की तलाशी ली तो अंदर एक केन में ओपी स्प्रिट बरामद हुई।

दिनेश राय ने पूछताछ में कबूला कि वो अवैध शराब बड़ागांव थाना क्षेत्र के बराठा गांव निवासी अशोक कुमार राजपूत के मकान में पीछे बने एक कमरे में तैयार करता है। अशोक भी उसकी गैंग का हिस्सा है। पुलिस ने मकान पर दबिश देकर वहां से अवैध शराब समेत उपकरण मशीनें आदि बरामद कर ली।

रेपर और QR कोड छापने वाला अरेस्ट

आरोपियों ने बताया कि वे नकली शराब बनाकर मोंठ की लाइसेंसी शराब की दुकान पर बेच देते हैं। इसमें शराब ठेकेदार और सेल्समैन भी शामिल है। तब पुलिस ने सेल्समैन मोठ के टाड़ा निवासी विवेक कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। शराब के क्वॉटर पर लगने वाले क्यू कोड, रेपर आदि की प्रिंट करके हंसारी के सारन्धा नगर, कछियाना मोहल्ला के शिव विहार कॉलनी निवासी राजेन्द्र राय देता था। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अब तक पुलिस दिनेश राय, अशोक कुमार राजपूत, विवेक कुशवाहा और राजेंद्र राय को गिरफ्तार कर चुकी है। स्प्रिट की सप्लाई देने वाले मध्य प्रदेश के तस्कर, शराब ठेकेदार समेत अन्य लोग फरार हैं।

यह माल हुआ बरामद

  • 12 नकली शराब की पेटी, प्रत्येक में 56 क्वॉर्टर
  • रसभरी ब्राण्ड के 192 क्वॉर्टर
  • 6 केन प्रत्येक में 50 लीटर नकली शराब
  • 1 केट में लगभग 50 लिटर स्प्रिट या एल्कोहल जैसा तरल पदार्थ
  • 1 बोरी खाली क्वॉर्टर लगभग 300 नग
  • 1 बोरे में क्वॉर्टर के लगभग 7 हजार ढक्कन
  • रैपर और क्यूआर कोड लगभग 10 हजार
  • क्वॉर्टर के ढक्कन को सील करने वाली एक मशीन आदि
- विज्ञापन -
Exit mobile version