- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh गंगा में अस्थियां विसर्जित फिर तेरहवीं का भोज, इस तरह से मालिक...

गंगा में अस्थियां विसर्जित फिर तेरहवीं का भोज, इस तरह से मालिक ने बिट्टू का किया अंतिम संस्कार

Dog funeral
Dog funeral

Jhansi News: किसी शख्स का अंतिम संस्कार तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते के अंतिम संस्कार करते सुना है? नहीं न ऐसा ही एक मामला यूपी के झांसी से सामने आया है, जहां यूपी के झांसी जिले में एक कुत्ते की मौत हो गई और उसे इंसानों की तरह अंतिम विदाई दी गई। उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद कुत्ते के मालिक ने उसकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जाकर गंगा में अस्थियां विसर्जित कीं। इसके बाद तेरहवीं की रस्म भी आयोजित की गई, जिसके बाद यह पूरी घटना देश में चर्चा का विषय बन गया है।

बिट्टू पर आवारा कुत्तों ने किया हमला

- विज्ञापन -

दरअसल, यह पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र के सुजवाह गांव का है, जहां के निवासी संजीव परिहार अपनी पत्नी माला के साथ रहते हैं। संजीव परिहार को कोई संतान नहीं है। उन्होंने 13 साल से दो पोमेरेनियन कुत्ते पाल रखा था। कुत्ते का नाम बिट्टू था। पति-पत्नी दोनों कुत्तों को बच्चों की तरह लाड़-प्यार करते थे और उनकी देखभाल करते थे। बीते दिन वह घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने बिट्टू पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पति-पत्नी बिट्टू को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, हालांकि इलाज के दौरान बिट्टू की मौत हो गई।

Hardoi: स्कूल जा रही छात्रा का दुपट्टा खींचा, CCTV फुटेज वायरल; पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की

मालिक ने गंगा में विसर्जित की कुत्ते की अस्थियां

बिट्टू के मौत के बाद संजीव और उनकी पत्नी ने कुत्ते का अंतिम संस्कार किया और प्रयागराज जाकर कुत्ते की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दीं। इसके बाद तेरहवीं संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रकार की मिठाइयां और साग, पूड़ी आदि पकवान बनाए गए। कुत्ते का यह तेरहवीं संस्कार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Amroha News :  तेजाब से झुलसी छात्रा ने तोड़ दिया दम, रो-रो कर परिवार का हुआ बुरा हाल, गिरफ्त में आरोपी

- विज्ञापन -
Exit mobile version