Kannauj Car Accident: कन्नौज में शनिवार देर रात एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और रात भर उसी में पड़ी रही। जिससे कार में सवार 2 लोगों की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने पानी में तैरती कार देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार बाहर निकलवाई तो उसमें दो लोगों के शव मिले। जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवकों के पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गई और परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाले शव
पूरा मामला कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कंसुआ पुल के पास का है। रविवार सुबह कुछ ग्रामीण नहर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर पानी में उतरा रही गाड़ी पर पड़ी। ग्रामीणों ने फौरन सूचना इंदरगढ़ और सौरिख थाना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के माध्यम से कार बाहर निकलवाई। इसमें 2 युवक नजर आए तो पुलिस ने कार के दरवाजे खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह लाक थे। जिसके बाद कार का शीशा तुड़वाकर दोनों को बाहर निकलवाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
छिबरामऊ के रहने वाले थे दोनों युवक
कार के अंदर पानी भरा होने से डूबने से दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पास से मिले डॉक्यूमेंट्स से दोनों युवकों की शिनाख्त हुई। मरने वालों की पहचान (Kannauj Car Accident) छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपकपुर गांव निवासी 30 साल के राहुल शाक्य और 26 साल के अवनीश कुमार के रूप में हुई। उनके परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फुफेरी बहन की शादी में जा रहे थे मृतक
राहुल शाक्य अपने पारिवारिक भतीजे अवनीश के साथ सौरिख थाना क्षेत्र के फूलराजपुर गांव स्थित फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। फूफा दिनेश उर्फ मुनीम के घर जाने से पहले दोनों स्कार्पियो से अपनी बहन संगीता देवी की अरूहो गांव स्थित ससुराल चले गए। यहां से दोनों रात 10 बजे फूफा के घर फूलराजपुर जाने के लिए कार से निकल पड़े।
कार के दरवाजे हो गए थे लॉक
देर रात कंसुआपुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार के दरवाजे लॉक हो जाने की वजह से वह नहीं खुले, जिस वजह से वह बाहर नहीं निकल सके। जिस कारण पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। रात भर कार पानी में पड़ी रही। सुबह जब पुलिस को जानकारी हुई तो कार को पानी से बाहर निकलवाया।