Kannauj Road Accident: लखनऊ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस में काफी दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है की शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई। जिसमें आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
दोपहर बाद लखनऊ से दिल्ली जा रही बस सौरिख थाना क्षेत्र में किलोमीटर 140 के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पौधों की सिंचाई कर रहे टैंकर से टकरा गई और पलट गई। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
यह भी पड़े: Amroha News: मामुली विवाद का इतना खौफनाक मंजर, स्कूल से लौट रहे कई छात्र घायल, देखें पूरा वीडियो
घायलों का इलाज जारी
घायलों को तत्काल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और अन्य अधिकारी वहां मौके पर आ पहुंचे। ACP ने पुष्टि की कि मरने वालों में एक महिला और बस चालक भी शामिल हैं।घटना के समय वहां से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और उनके इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी से हादसे की जांच रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पड़े: बदायूं मेडिकल कॉलेज में मरीज ने की आत्महत्या, पिता ने किया हैरान कर देने वाला ये बड़ा दावा
प्रशासन अब घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रहा है।