Kannauj News : बारातियों से भरी कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हे के मामा समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा (Kannauj Car Accident) रात एक बजे के करीब हुआ, जब कुछ बाराती कार से घर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
रात में बाराती कार से वापस घर लौट रहे थे
तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया बूंचपुर से तिलक सिंह शाक्य के बेटे प्रवीण की बारात सोमवार शाम फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के सातनपुर मंडी गांव में गई थी। रात में कुछ बाराती कार से वापस घर लौट रहे थे। कार जैसे ही फर्रुखाबाद-छिबरामऊ मार्ग पर काली नदी पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हादसे (Kannauj Accident) में कार चालक रामखेलावन उर्फ दीपू कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम कसावा कोतवाली छिबरामऊ, रामजीत प्रजापति पुत्र तुलाराम प्रजापति निवासी ग्राम पलिया बूंचपुर थाना तालग्राम तथा दूल्हे का मामा विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोहकमपुर निवासी अनमोल पुत्र महावीर शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शिवम पुत्र अवधेश कुमार निवासी नुनार नगला असेह थाना तालग्राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : Unnao में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, सिर काटकर खेत में फेंका, वारदात से सिहर उठे लोग!
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों व मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रिश्तेदार समेत कई लोग अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक अनमोल दूल्हे का मामा था। रामजीत गांव में ही हार्डवेयर की दुकान किए है।