Kanpur News : छोटे भाई के साथ खेलने के दौरान एक नौ वर्षीय बच्ची की गले में अंगौछा कसने से मौत हो गई। घटना के समय पिता फैक्ट्री गए हुए थे और मां बाजार गई थीं। वहीं सात वर्षीय छोटी बहन घर के पड़ोस में ट्यूशन पढ़ रही थी। पानी पीने के लिए घर आई छोटी बहन कमरे में बहन को फंसे से लटकता देख पड़ोसियों को सूचना दी।
आनन फानन में लोगों ने बच्ची को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला कानपुर (Kanpur News) के गुजैनी क्षेत्र का है।
पलंग से पैर फिसलने से हुआ हादसा
मूलरूप से घाटमपुर निवासी महेश कुमार दादा नगर स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार में पत्नी सुमन व तीन बच्चे सोनाक्षी(9), मीनाक्षी(7) व आयुष(4) है। महेश परिवार समेत बीते चार वर्षों से बर्रा आठ स्थित महेश शुक्ला के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहते हैं।
महेश ने बताया कि सोमवार को वह काम पर गए हुए थे, जबकि पत्नी बाजार गई थीं, छोटी बेटी मीनाक्षी पड़ोस में रहने वाली युवती खुशी से ट्यूशन पढ़ने गई थी। घर पर बड़ी बेटी सोनाक्षी व आयुष अकेले खेल रहे थे। इस दौरान दोनों अंगौछा लेकर खिड़की के पास पड़े पलंग पर बैठे थे।
खेलने के दौरान सोनाक्षी ने अपने गले में अंगौछा डाल कर दूसरा छोर खिड़की में बांध दिया। तभी पलंग से पैर खिसकने से वह लटक गई। इस दौरान प्यास लगने पर वह पानी पीने आई तो बहन को लटकता देखा। जिसके बाद उसने रोते हुए ट्यूशन टीचर खुशी को मामले की जानकारी दी।
अस्पताल ले जाने से पहले ही बच्ची ने तोड़ा दम
खुशी ने मकान मालकिन को घटना की जानकारी दी। सभी भागते हुए कमरे में पहुंचे और सोनाक्षी के गले से फंदा खोल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची Kanpur Police
सूचना पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, गुजैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एडीसीपी साउथ ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर चले गए थे, साक्ष्य संकलन कराया गया है।