Kanpur Accident : कानपुर में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर में में भर्ती कराया गया। घटना चकेरी थाना इलाके के कानपुर इलाहबाद हाईवे की है।
6 श्रद्धालुओं की हालत नाजुक
जानकारी पर पता चला कि सभी श्रद्धालु फतेहपुर से पिकअप वाहन में सवार होकर कानपुर के बारा देवी दर्शन करने के लिए लोग आ रहे थे। जो कि चकेरी में हादसे (Kanpur Accident News) का शिकार हो गया। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको कानपुर के हैलट (Hallet Hospital) में रेफर किया गया है।
हादसे में ड्राइवर की लापरवाही आई सामने
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली थी कि हाईवे पर पिकअप हादसे का शिकार हुआ है। तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया था। इसमें पूरी तरह से ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है। हादसे में तकरीबन 20 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है। जिन्हें हेड इंजरी हुई है, उन घायलों को हैलट अस्पताल भेजा गया है।
तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई है, जो बेहद दुखद है। यह लोग फतेहपुर के गांव से पिकअप वाहन से निकले थे और कानपुर के जुही स्थित बारा देवी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। घायलों का बेहतर इलाज कराए जाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मौके पर एसीपी समेत पुलिस फोर्स (Kanpur Police) भी मौजूद है, जिससे किसी प्रकार कि कोई अव्यवस्था ना हो।
रोक के बावजूद लापरवाही
इस तरह के हादसे होने के बाद शासन द्वारा कई बार गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें मालवाहक वाहनों में केवल कृषि कार्य ढुलाई का ही इस्तेमाल किया जाएगा। अमूमन लोग मुंडन संस्कार, छेदन संस्कार, परिक्रमा में सवारी हेतु ट्रैक्टर ट्राली व लोडर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इन वाहनों में भारी संख्या में लोगों को भर कर संबंधित धार्मिक स्थल अथवा नदी के किनारे घाट पर ले जाया जाता है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।