Kanpur Accident News : कानपुर के चौबेपुर में पीएनसी के ठीक सामने मंगलवार सुबह शिक्षक से भरी वैन रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में वैन सवार 5 शिक्षक और ड्राइवर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को चौबेपुर सीएचसी में एडमिट कराया गया है।
बीच रोड पर खड़े खराब रोड रोलर से हुआ हादसा
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि जीटी रोड चौबेपुर पीएनसी के सामने रोड पर रोलर खराब हो गया था। इसके चलते वह बीच सड़क पर ही खड़ा था। मंगलवार सुबह शिक्षकों से भरी तेज रफ्तार वैन ड्राइवर समझ नहीं पाया और रोलर में घुस गया। रोलर से टकराने के बाद वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुस गई।
वैन सवार टीचरों की चीख पुकार सुन राहगीरों और गांव के लोग दौड़े और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। वैन सवार पांच टीचर और वैन चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी में एडमिट कराया गया है। ये सभी शिक्षक ककवन प्राथमिक स्कूल में कार्यरत थे। सुबह कानपुर से स्कूल जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।
डीसीपी ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वैन में कुल 6 लोग (1 ड्राइवर और 5 महिला शिक्षक ) सवार थे। जिनको तत्काल थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा सीएससी चौबेपुर प्राथमिक उपचार कराया गया तथा बाद प्राथमिक उपचार हैलट रेफर कर दिया गया।
चौबेपुर पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि वैन कॉमर्शियल नहीं है। इसके बाद भी वैन का इस्तेमाल कॉमर्शियल रूप में किया जा रहा है। ड्राइवर के पास डीएल भी नहीं मिला है। वैन की फिटनेस और अन्य दस्तावेज भी चेक किए जा रहे हैं, लेकिन ऊपरी जांच में सामने आया है कि वैन पूरी तरह से कबाड़ हो गई थी। इसके बाद भी उससे सवारियों को ढोया जा रहा था। अगर वैन से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले तो वैन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
– विजय ढुल, डीसीपी कानपुर