spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: पुलिस भर्ती में चंद नम्बर से फेल होने पर छात्रा ने ऐसे किया लाइफ का “The End”

Kanpur News: कानपुर से एक दिस दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की पुलिस भर्ती परीक्षा में दो नंबर से फेल होने पर एक छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर परिजनो में कोहराम मच गया था।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छात्रा के शव को post mortem के लिए भिजवाया गया था।वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।घटना कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र की है।

सृष्टि पांच वर्षो से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में थी

बिधनू थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह खेती करके घर का भरण पोषण करते है जबकि उनकी पत्नी शोभा शिक्षामित्र हैं। उनकी दो बेटियां व एक बेटा है। नागेंद्र ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बड़ी बेटी सृष्टि बीते पांच वर्षो से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सृष्टि ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी और जब 21 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया तो सृष्टि के सामन्य महिला वर्ग के नंबर 203 में से 201 नंबर आए।

यह भी पड़े: Kanpur News: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल 

2 नंबर से हुई फेल

इससे वो दो नंबर कम आने पर फेल हो गयी थी । इसके बाद से वह परेशान रहने लगी थी। घरवालो ने उसे काफी समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन वो गुमसुम रहती थी। परिजनों के अनुसार सृष्टि अपनी छोटी बहन दृष्टि के साथ देर रात तक पढ़ाई कर रही थी। छोटी बहन के सोने के बाद सृष्टि ने देर रात घर के अंदर बने कमरे के दरवाजे के ऊपर लगे हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन उठे तो सृष्टि का शव फंदे से लटका देख कोहराम मच गया । परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

इसे भी पड़े: kanpur News: केडीए का बड़ा कदम, ऐसे 58 करोड़ की सरकारी जमीन पर छुड़ाया कब्जा 

मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने forensic team बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ छात्रा के शव को post mortem के लिए भेजा ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts