Kanpur News: बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर उसमें रखी रकम निकाल कर बैंकों को चूना लगाने वाले गैंग के तार कई प्रदेशों में फैले हुए हैं। कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल में HDFC बैंक में बुर्का पहने एक युवक ने ATM मशीन से छेड़छाड़ की कोशिश की। मामला संदिग्ध देख सिक्योरिटी गार्ड ने युवक से पूछताछ करने की कोशिश की तो वह वहां से भाग निकला, सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल-112 के पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच पड़ताल की, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े मामले की पूरी जानकारी।
मामला सीसीटीवी में हुआ कैद
मामले की मिली जानकारी के अनुसार, महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बा में हाइवे किनारे एचडीएफसी बैंक है। 26 अक्टूबर की रात एचडीएफसी बैंक के बाहर गार्ड था। तभी बुर्का पहने एक युवक एटीएम कार्ड लेकर एटीएम के अंदर पहुंचा। हाथ मे एटीएम कार्ड लेकर वो लगभग दस मिनट तक मशीन से छेड़छाड़ करता रहा। एटीएम में सिक्योरिटी कर रहे दीपक साहू को संदेह हुआ तो उसने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन बुर्का पहने युवक कुछ नहीं बोला।
गमले के बाद अब लग्जरी कार से बकरियों की चोरी, बांदा जिले से खबर आई सामने
बैंक से 100 मीटर दूर पड़ा मिला बुर्का
शक के आधार पर गार्ड एटीएम बूथ के अंदर पहुंचा तो युवक मौके से भाग निकला। इसके बाद गार्ड ने फोन द्वारा डायल-112 में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की तो बैंक से सौ मीटर दूर नर्सरी के पास खेतों में बुर्का पड़ा मिला। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। घटना के चार दिन बीत गए लेकिन स्थानीय पुलिस अभी कुछ नहीं कर पाई है।
बैंक मैनेजर ने सूचना दी, लेकिन तहरीर नहीं दी
वहीं, इस मामले में HDFC बैंक मैनेजर सजल श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम में बुर्का पहन कर पहुंचा युवक ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से वारदात होने से बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई थी, तहरीर नहीं दी थी। इस सम्बंध में सरसौल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि इस मामले की किसी भी प्रकार कोई जानकारी नहीं है। यदि तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Amroha: लाॅकअप में युवक को एसिड पिलाने का आरोप, पुलिस पर क्रूरता का सवाल