Kanpur News: क्या आपने कभी हिरण को कुत्ते जैसी आवाज में भौंकते हुए सुना है? अगर नही तो कानपुर के प्राणी उद्यान का यह अनोखा हिरण जिसे Barking Deer या काकंड़ कहा जाता है। वह आपको चौंकाने के लिए तैयार है। गोल्डन रंग का यह खास हिरण अपनी तेज आवाज और अलग स्वभाव के कारण हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
जंगल में अपनी कुत्ते जैसी भौंकने वाली आवाज से एक किलोमीटर तक अलार्म बजाने वाला यह हिरण न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि इसके मांसाहारी स्वभाव ने भी इसे और दिलचस्प बना दिया है।कानपुर जू में आने वाले दर्शकों में इस हिरण को देखने का उत्साह चरम पर है और हर किसी के मन में इसे लेकर नई-नई जिज्ञासाएं जन्म ले रही हैं।
चिल्लाने पर कुत्ते के जैसे भौंकने की निकलती आवाज
कानपुर zoological park के veterinary medicine डॉ अनुराग सिंह ने बार्किग डियर को लेकर बताया कि इसे भौंकने वाला हिरण कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब यह चिल्लाता है तो कुत्तों जैसे भौंकने की आवाज होती है।। ये हिरण नॉर्थ इंडिया के साथ ही दक्षिण पूर्वी एशिया में भी यह पाए जाते हैं। zoological park की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर के प्राणी उद्यान में बर्किंग डियर मौजूद है। कानपुर में इनकी संख्या 22 के करीब है।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: सिहानी चुंगी की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
नॉर्मल हिरण से इनकी डाइट होती है अलग
डॉ अनुराग ने बताया कि यह डाइट के मामले में नॉर्मल हिरण से थोड़ा अलग होते हैं। आमतौर पर तो यह हरी घास, हरी पत्तियां, पशुआहार, दाना और भूसी खाते हैं लेकिन बर्किग डियर मांस भी खाता है। यह एक मात्र ऐसा हिरण है जो मांसाहारी भी है। बर्किग डियर का नेचर कुछ अलग होता है। इसे अलार्मिग के रूप में भी जंगल में माना जाता है क्योंकि यह डियर जंगल के किनारे के इलाकों में रहते है। इनका नेचर झुंड में रहने का होता है। खतरा महसूस होते ही यह तेज-तेज चिल्लाने लगते हैं।
इसे भी पड़े: UP News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्मॉग का कहर, स्कूल बंद करने पर आज होगा फैसला
कुत्तों जैसी आवाज होने के कारण जंगल में एक किलोमीटर तक उनकी आवाज जाती है। जिससे अन्य जानवरों को खतरा होने का एहसास हो जाता है।
गोल्डन रंग के होते हैं यह हिरण
यह हिरण दिखने में गोल्डन कलर के होते हैं। इनकी लंबाई 25 से 30 इंच तक होती है। इनका वजन 22 किलो से 25 किलो के बीच होता है। बार्किग हिरण या काकंड को अदला बदली करना उनके ब्लड रिलेशन को चेंज करने के लिए जरूरी होता है। जल्द ही बार्किग हिरण में से कुछ मेल और फीमेल हिरण Vishakhapatnam भेजे जाएंगे।
इस पर भी नजर डालें: Rajnagar Extention: 21DAYS फिटनेस चैलेंज कपल स्पेशल का भव्य समापन..जानें पूरा मामला
इसके साथ ही Vishakhapatnam से कुछ हिरण कानपुर लाए जाएंगे। कानपुर के चिड़ियाघर में बर्किग डियर को लेकर खास कर युवा दर्शकों में उत्साह दिखाई दिया। बात करने पर पता चला कि उन्होंने कई बार भौंकने वाले हिरण के बारे में सुना जिसको लेकर उनके मन में उत्सुकता बनी हुई थी।