spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Bribe : एंटी करप्शन टीम ने CSA के लिपिक को रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोचा, पेंशन बनाने के नाम पर मांगे थे ₹12000 

Kanpur Bribe News : चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Chandrashekhar Azad University of Agriculture and Technology) के लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लिपिक ने सीएसए के कर्मचारी के निधन के बाद उसके बेटे से पेंशन बनाने के नाम पर 12 हजार रुपये की घूस मांगी थी। बाद में छह-छह हजार रुपये दो किस्तों में देने को कहा था।

पीड़ित ने इंटरनेट की मदद से एंटी करप्शन (Kanpur Bribe News) का नंबर निकाला। इसके बाद लिपिक को पकड़वा दिया। एंटी करप्शन टीम उसको लेकर फजलगंज थाने पहुंची। जहां लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृत्यु के बाद पेंशन के नाम पर मांगी थी रिश्वत (Kanpur Bribe)

पुराना कानपुर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह कटियार सीएसए में कार्यरत थे। उनके बेटे अमित ने बताया कि पिता के निधन के बाद मां रजनी देवी पेंशन बनवाने के लिए लगातार सीएसए के चक्कर काट रही थीं। फाइल आगे बढ़ाने और पेंशन बनाने के नाम पर सीएसए के सहायक वरिष्ठ लिपिक पेंशन सेल शंकरबख्श सिंह ने 12 हजार रुपये घूस मांगी। अमित ने बताया कि पिता के निधन के बाद घर की माली हालत बहुत खराब है तो बाबू ने कहा कि छह-छह हजार रुपये दो बार में दे देना। इसके बाद अमित ने गूगल पर एंटी करप्शन टीम का नंबर निकालकर शिकायत की। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया।

रिश्वत लेते ही एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

शुक्रवार को अमित छह हजार रुपये लेकर सीएसए पहुंच गया। जहां बाबू ने जैसे ही छह हजार रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद फजलगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पूरी कार्यवाही एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर अर्चना शुक्ला के नेतृत्व मे की गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts