- विज्ञापन -
Home Latest News EVM की निगरानी में लगे CCTV हुआ बंद, सपा ने साजिश करने...

EVM की निगरानी में लगे CCTV हुआ बंद, सपा ने साजिश करने का लगाया ये आरोप

Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर गहमागहमी के बीच हुए उपचुनाव के बाद गुरुवार सुबह फिर माहौल गरमा गया। गल्लामंडी जहां पर ईवीएम जमा की गई है, वहां का सीसीटीवी अचानक बंद हो गया। इसके बाद सपाइयों ने जिलाधिकारी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक से बात की और हंगामा किया। शिकायत और हंगामे के करीब डेढ़ घंटे बाद सीसीटीवी शुरू हो पाया। उधर, सपा मीडिया सेल ने बंद सीसीटीवी का वीडियो शेयर किया और लिखा- पुलिस की दम पर वोटर्स को नहीं रोक पाए तो अब सीसीटीवी बंद कर दिया है। अब ईवीएम के जरिए बीजेपी और चुनाव आयोग खेल खेलना चाहती है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

EVM की सुरक्षा का टीवी पर सीधा प्रसारण

- विज्ञापन -

वोटिंग के बाद गल्लामंडी मतगणना स्थल पर ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में सील करके रख दिया गया है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए गल्लामंडी में फोर्स के साथ ही सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। उसका सीधा प्रसारण भी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के सामने टीवी लगाकर स्क्रीन पर किया जाता है। जिससे कि कोई सवाल नहीं उठा सके। आपको बता दें कि ईवीएम जमा होने के बाद बुधवार रात से ही सपाई गल्लामंडी में डेरा डाले हुए हैं। वहां मौजूद सपाइयों ने बताया- गुरुवार सुबह 8 बजे सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद सपा नेता अर्पित यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी एडीएम और डीएम को दी। इसके बाद भी सीसीटीवी नहीं चला तो उन्होंने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को दी।

Barabanki News: खेल अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, आखिर क्यों चुप थी युवती?

सपा प्रमुख तक पहुंच गया मामला

सीसीटीवी कैमरे बंद होने का मामला सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक पहुंच गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने बंद सीसीटीवी कैमरों का फुटेज एक्स पर शेयर किया गया। जिसमें लिखा- सीसामऊ उपचुनाव निगरानी में लगे सीसीटीवी सुबह से बंद हैं क्या? भाजपा सत्ता के इशारे पर किसी तरह की बेईमानी करवाने की फिराक में है। जब वोटर्स को पुलिस के दम पर रोक नहीं पाए तो अब ईवीएम के जरिए खेल खेलना चाहती है।

अफसर तकनीकी समस्या बता रहे

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बताया कि उन्होंने वहां मौजूद अफसरों से बात की और सीसीटीवी बंद होने का कारण पूछा। अफसरों ने तकनीकी समस्या और इंटरनेट का इश्यू बताया है। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद दोबारा सीसीटीवी चालू हो गया है। ईवीएम जमा होने के बाद से लगातार सपा कार्यकर्ता गल्लामंडी में डेरा डाले हुए हैं।

Kanpur News: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार..जानें Weather Update और AQI

- विज्ञापन -
Exit mobile version