Kanpur News: कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के जामू गांव में नाबालिग छात्रा की गोली लगने से मौत होने के मामले में आखिर पुलिस के सामने असली कहानी आ ही गई। जीएसआर (गन शॉट रेडियस) रिपोर्ट में उसके दोनों हाथों में गन पाउडर के कण पाए गए हैं, जिससे साफ हो गया कि श्रेया ने खुद को दोनों हाथ से गोली मारकर जान दी है। वहीं बाकी की घटना वहां से बरामद हुए DVR ने बता दी। जिस कैमरे को श्रेया के पिता बंद बता रहे थे, उसमें से ही बहुत सारे सबूत ऐसे सामने आए हैं जिससे श्रेया के जान देने की बात सामने आई है। देर रात श्रेया के पिता पर रिपोर्ट दर्ज की।
फुटेज में ऊपर से झांकती हुई दिखीं दादी
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि श्रेया शुक्रवार को घर के बाहर खड़ी थी। ऊपर की मंजिल पर उसकी दादी एक-एक हरकत देख रही थीं। पहले श्रेया अपने प्रेमी अनुराग से बाय करते हुए दिखी, फिर एक शीशे को देखकर काफी देर तक मुस्कुराती रही और अनुराग से इशारेबाजी करती रही। इसी बीच फुटेज में ऊपर से झांकती हुई दादी दिखीं। जिसके बाद उसकी मां भी आ गई, दोनों ने ऊपर से ही श्रेया को फटकारना शुरू कर दिया। मां दौड़ती हुई नीचे आई और दुकान का शटर डाउन कर दिया और तीनों अंदर चली गई। अंदर जाने के बाद परिजनों की श्रेया से कहासुनी हुई। मां और दादी ने उसके पापा से शिकायत करने को कहा, इस दौरान फुटेज में दो बार श्रेया के पिता विनय का अंदर बाहर आना-जाना दिखाई दिया। बाद की तस्वीरें नहीं दिखाई दीं। पोस्टमार्टम के दौरान श्रेया के हाथों का सैंपल में गनपाउडर मिला है।
Bareilly News:युवा पीढ़ी में नशे की लत… अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे की मौत, मां ने लगाए ये आरोप
पुलिस को भ्रमित करने का आरोप
बयान में दादी और मां ने बताया कि श्रेया ने तमंचे को दोनों हाथ से पकड़कर खुद को गोली मार ली। उन लोगों ने खून साफ किया और पिता विनय को जानकारी दी। विनय ने लगातार पुलिस वालों को गुमराह किया। पहले उसने जिस तमंचे से घटना हुई उसको मौके से गायब किया। फिर सीसीटीवी खराब होने का झूठ बोला। तमंचा बरामद कराया। डीसीपी साउथ अंकिता षर्मा ने बताया कि श्रेया ने पिता से शिकायत के डर से आत्महत्या करके जान दी है। श्रेया के पिता विनय चंदेल ने पुलिस को पूरी तरह से गुमराह किया, साक्ष्य मिटाया, गलत तहरीर और दो तमंचे को रखा। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, बिधनू के जामू गांव निवासी विनय चंदेल की 16 साल की बेटी श्रेया गल्लामंडी स्थित परितोष इंटर कालेज में 11 वीं की छात्रा थी। बुधवार से स्कूल नहीं जा रही थी। शुक्रवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दुर्जनपुर निवासी अधिवक्ता विशाल वर्मा ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी थी। पुलिस विनय के घर पहुंची तो तो श्रेया खून से लथपथ मकान के पिछले हिस्से पर बने कमरे में पड़ी थी।
Bhojpuri singer: अंतरा सिंह प्रियंका सिंगर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, प्रोग्राम किए बिना लौटीं