Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय पाठक को चार दिन पूर्व तीन अलग-अलग नंबरों से फोन कर किसी ने अभद्रता व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे हड़कंप मच गया। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी। विवि के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
18 जनवरी की रात अनजान नंबर से आई कॉल
मामले को लेकर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि 18 जनवरी की रात अनजान नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही कॉल करने वाले ने गालीगलौज शुरू कर दी। कॉल काटने पर कुछ देर बाद ही दूसरे अनजान नंबर से कॉल की गई। इस बार भी लगातार अभद्रता करने के साथ देख लेने की धमकी दी गई। कुछ देर बाद तीसरे अनजान नंबर से कॉल की गई। इस बार भी कॉल करने वाले ने अभद्रता की। मना करने पर धमकी दी कि तुम्हें देख लूंगा। कोई बचा नहीं पाएगा। अगले दिन प्रो. पाठक ने विवि के सुरक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस को तहरीर भेज दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमकी के पीछे शूटिंग से जुड़े एक खिलाड़ी के होने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक धमकी के पीछे शूटिंग से जुड़ा एक खिलाड़ी है। कुछ दिन पहले उसने एक साथी संग विवि में घुस एक वरिष्ठ अधिकारी से अभद्रता की थी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ‘शूटर’ भूमिगत हो गया है। सूत्रों का कहना है कि एक भाजपा नेता पुलिस के पास उसकी पैरोकारी को पहुंच रहे हैं। एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिन नंबरों से धमकी दी गई है पुलिस उसकी जांच कर रही है, जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ा जाएगा। पुलिस ने बताया कि अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो सकता है कि धमकी किस कारण दी गई है।