- विज्ञापन -
Home Latest News Kanpur : आंगनबाड़ी में टॉयलेट क्लीनर पीने से मासूम की मौत

Kanpur : आंगनबाड़ी में टॉयलेट क्लीनर पीने से मासूम की मौत

Kanpur

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर आंगनबाड़ी में रखे टॉयलेट क्लीनर को पीने से तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

- विज्ञापन -

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने जमकर हंगामा करने के साथ ही साढ़-जहानाबाद जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया, और जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था शुरू कराई।

बच्चों ने अध्यापिका को बताई बात 

साढ़ थाना क्षेत्र स्थित रामबाबू पाल खेती किसानी का काम करते हैं। परिवार में पत्नी रानी, बेटा सौरभ और तीन साल का निखिल था। निखिल गांव के प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बीते 8 से 10 दिनों से पढ़ने जा रहा था। दोपहर में निखिल ने विद्यालय के शौचालय में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया। बच्चों ने निखिल को टॉयलेट क्लीनर पीते हुए देख लिया।

जिसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका विद्यावती और विद्यालय की शिक्षिकाओं को टॉयलेट क्लीनर पीने की बात बताई तो हड़कंप मच गया। सहायिका निखिल को लेकर घर पहुंची और परिजनों को टॉयलेट क्लीनर पीने की बात बताते हुए परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद उसे उल्टियां शुरू हो गईं।

यह भी पढ़ें : युवक ने कार के बोनट पर बैठकर सोसाइटी में मचाई सनसनी, वीडियो हुआ वायरल,

नहीं बच पाई बच्चे की जान

घटना के बाद सहायिका और शिक्षिकाओं ने उदासीन रवैया अपनाया, बच्चे को घर न भेजकर सीधा अस्पताल भेजना चाहिए था। मासूम बच्चे की मौत की वजह बड़ी लापरवाही भी रही, उसके टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षिकाओं को जानकारी हो गई थी। तब बच्चे की हालत भी खराब नहीं हुई थी। कहा जा रहा है कि सहायिका और शिक्षिकाएं समय से अस्पताल पहुंचा देती तो उसकी जान बच जाती।

- विज्ञापन -
Exit mobile version