Kanpur News: कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 24 घंटे पहले ही कानपुर के रेलबाजार थाने के दरोगा गजेन्द्र सिंह पर एक लापता लड़की की बरामदगी के दौरान उससे छेड़छाड़ का आरोप लगा था। जिसमें पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद तत्काल ही उसे सस्पेंड कर दिया गया था। फिर आज उसी दरोगा की पत्नी अचानक पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंच गई। जहां उन्होने दरोगा के चरित्र पर कुछ और दाग लगाते हुए उन्हें अवगत कराया है। पत्नी ने दरोगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गजेन्द्र स्वभाव से चरित्रहीन व्यक्ति है, जिसकी जानकारी उनको शादी के कुछ दिन बाद से ही हो गई थी।
पत्नी प्रियांशी ने पति पर लगाया बड़ा आरोप
हालांकि, उन्होंने इसका विरोध भी किया था लेकिन दरोगा के पूरे परिवार ने अपने बेटे का साथ दिया और उसके साथ मारपीट कर उसे चुप रहने के लिए धमकाया गया। लोक लाज और सामाजिक बंधनों के चलते दरोगा की पत्नी प्रियांशी ने इस बात को अभी तक दबा रखा था, लेकिन अब जब दरोगा का चरित्र समाज के सामने आ गया है तब उन्होंने भी हिम्मत करते हुए आज पुलिस आयुक्त से न्याय की आस में अपनी गुहार लगाई है ।
घर से उठाया, हवस का शिकार बनाया, चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी
दरोगा की हरकतों का विरोध करने पर की गई मारपीट
मामले को लेकर पीड़िता प्रियांशी के अनुसार, दोनों की शादी अप्रैल 2023 में हुई थी, जिसमें उनके परिजनों ने करीब 55 लाख रुपए खर्च किये थे। तब उन्हें अपने दरोगा पति के चरित्र के विषय में कुछ भी नहीं पता था, लेकिन जैसे-जैसे शादी के बाद उन्हें दरोगा की हरकतों के बारे में पता चलता गया तो समय-समय पर उन्होंने इसका विरोध परिवार के बीच किया। जिस पर उनके ससुराल जनों ने अपने बेटे का ही पक्ष लिया और उनके साथ मारपीट भी किया।
प्रियांशी ने पति से छुटकारा दिलाने की लगाई गुहार
प्रियांशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उनके पति का उन्हीं की साथी दरोगा के साथ भी नाजायज संबंध है। पति गजेन्द्र को रोकने के बाद से उनके पति ने उनका मोबाइल नंबर कई लोगों को बाट दिया जिससे उन्हें धमकी मिलती है और उनके साथ फोन पर फिजूल बातें भी करते है, जिससे वह मानसिक दबाव में है और न्याय स्वरूप दरोगा से छुटकारा दिलाने की गुजारिश की है।
पुलिस कर्मियों को अब मिलेगा समुचित स्वास्थ्य लाभ, जांचें होगी मुफ्त, सस्ते दाम पर मिलेंगी दवाएं