- विज्ञापन -
Home Big News बाल विकास एवं पुष्टाहार अनाज वितरण का पार्षद ने पकड़ा खेल, अनाज...

बाल विकास एवं पुष्टाहार अनाज वितरण का पार्षद ने पकड़ा खेल, अनाज से भरी गाड़ियां छोड़कर हुए फरार

Kanpur News
Kanpur News

Kanpur News: कानपुर के बारादेवी इलाके में बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण करने वाला राशन का खेल उजागर हुआ है जहां बिना केंद्र के ही लोडर से ई_रिक्शा में राशन लादा जा रहा था इस खेल की जानकारी मिलते ही मौके पर जब पार्षद पहुंची तो देखा बिना केंद्र के ही रोड पर ही पुष्टाहार अनाज उतारा जा रहा था रोड पर राशन उतारने की बात जब पूछी तो मौके से कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राशन से भारी गाड़ियां छोड़ कर फरार हो गई।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

बता दें कि, वार्ड 14 की पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाएं व आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बाल विकास बच्चों के लिए अनाज नहीं पहुंच रहा था इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से भी की थी आज उन्हें जब इसकी जानकारी लगी तो बारादेवी स्थित रोड के किनारे बिना सेंट्रल के पुष्टाहार राशन उतर जा रहा था। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों का यह कहना है कि अक्सर रोड पर ही इस अनाज वितरण किया जाता है मौके पर पहुंची पार्षद ने स्थानी थाने के साथ-साथ मौके पर पुष्टाहार लदी गाड़ियों को पकड़ा और अधिकारियों को सूचित किया है।

कुपोषण से बचाने के लिए सरकार करती है सरकार द्वारा पुष्टाहार का वितरण कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने के लिए किया जाता है। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गेंहू, चावल, चना और तेल का वितरण गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए अनाज वितरित किया जाता है।

जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा, मनरेगा को इग्नोर करने का लगाया बड़ा आरोप

- विज्ञापन -
Exit mobile version