spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

kanpur News: शादी की शहनाई के बीच चीख-पुकार, दो हादसों में हुई मौत ने मचाया केहर, कई घायल

kanpur News: बुधवार रात कानपुर और महोबा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बरातियों से भरे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक घायल हो गए। दोनों घटनाओं ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

जानें पूरा मामला

कानपुर में बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब तीस लोग घायल हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कल्याणपुर सीएससी समेत अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया। जिसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सुगिरा गांव के बार बरातियों से भरी एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दूल्हे के दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पड़े: Kanpur News: पुलिस भर्ती में चंद नम्बर से फेल होने पर छात्रा ने ऐसे किया लाइफ का “The End” 

बारातियों का आरोप बस चालक नशे में

कानपुर चकेरी के गोलू यादव की बारात बुधवार देर रात वापस लौट रही थी। बारातियों से भरी बस अभी पनकी के भाटिया तिराहे के पास पहुंची थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। बारातियों ने बस चालक के नशे में होने की बात कही है। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को भर्ती करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बरातियों से भरी कार पुलिया से टकराई

झांसी जनपद के मऊरानीपुर कस्बा के मोहल्ला पावर हाउस निवासी पन्नालाल साहू के बेटे राजेश साहू की बरात महोबा के कुलपहाड़ कस्बा आ रही थी। बरात में दूल्हा राजेश के दोस्त कार से आ रहे थे। तभी कार तेज रफ्तार होने के चलते सुगिरा गांव में पुलिया के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इसे भी पड़े: Kanpur News: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल 

हादसा होते देख अन्य बाराती मदद के लिए पहुंचे तो वहीं स्थानीय लोग भी चीख-पुकार सुन कार में फंसे घायलों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही  SDM, सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला गया।

शादी की खुशियां बदली मातम में 

हादसे में कार सवार मऊरानीपुर निवासी 20 वर्षीय अंश पटेल और घुटई गांव निवासी मनीष पटेल (28) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 21 वर्षीय प्रदीप पटेल, 18 वर्षीय मुकेश पटेल, विपिन पटेल, कोटरा निवासी 22 वर्षीय योगेंद्र व समारा बंगरा निवासी 19 वर्षीय प्रिंस पटेल घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें विपिन की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर किया गया। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts