Kanpur News: मैंने 7 साल पहले अपनी मौसी की बेटी कामिनी सिंह से लव मैरिज की थी। उसके लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया था लेकिन कामिनी ने मुझे धोखा दिया। वह दिल्ली के एक लड़के से अफेयर चला रही थी। मैं उसे बार-बार समझा रहा था, लेकिन वह नहीं मान रही थी।,,,। ये बातें कानपुर में पत्नी और सास की हत्या के आरोपी जोशेफ पीटर ने पुलिस से कही। कानपुर से एक काफी दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की हत्या करने के बाद वह रविवार देर रात शवों के पास बैठा रहा। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
जानें पूरा मामला
चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाला जोशेफ पीटर उर्फ बादल एक निजी कंपनी की कैंटीन में काम करता है। वह मूल रूप से बुलंदशहर की कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। जोशेफ पीटर ने फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाली मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से 2017 में लव मैरिज की थी। कामिनी अपने मायके में ही पति जोशेफ पीटर के साथ रहती थी। कामिनी के फोन पर बात करने पर जोशेफ का आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात कामिनी अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी जिसको लेकर जोसेफ और कामिनी में झगड़ा हो गया।
यह भी पड़े: Amroha Breaking: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद, भारी पुलिस बल तैनात, यूपी सरकार पर उठे गंभीर सवाल
हत्या कर खून से सनी लाशों के पास ही बैठा रहा आरोपी पीटर
जोशेफ ने आनन-फानन में पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया। कामिनी की मौके पर ही मौत हो गई थी । तभी बीच-बचाव करने आई सास को भी मार डाला। पड़ोसी संजीव गुप्ता ने डायल 112 को सूचना दी। चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में पुष्पा और कामिनी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था। शव के बगल में बेड पर बैठे जोशेफ पीटर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इसके बाद DCP पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव और forensic team मौके पर पहुंची।
आरोपी ने पकड़े जाने के बाद ये पुलिस को बताया
“सर…मुझे पत्नी और सास की हत्या का कोई गम नहीं है इसलिए मैं मौके से भाग नहीं। अब मैं इससे ज्यादा घुट-घुट कर नहीं जी सकता हूं। इससे अच्छा तो मैं जिंदगी भर जेल में रहूंगा लेकिन अब चीजें बर्दाश्त से बाहर हो गई थी। मैने सात साल पहले 2017 में अपनी मौसी पुष्पा (62) की बेटी कामिनी सिंह (39) से लव मैरिज की थी। कामिनी के लिए अपना परिवार, मां-बाप और घर सब कुछ छोड़ दिया था लेकिन कामिनी ने मुझे धोखा दिया। वह दिल्ली के एक लड़के से अफेयर चला रही थी। मैं उसे बार-बार समझा रहा था लेकिन वह मान नहीं रही थी। इसमें सबसे बड़ा दोश मेरी मौसी यानी सास का था। वह उसे रोकने की बजाय और भड़का रही थी।”
इसे भी पड़े: Sambhal Violence: संभल हिंसा पर गरमाई सियासत, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस का नोटिस, राजनीतिक हलचल तेज
मुझे छोड़कर दिल्ली भाग गई तब भी मैंने उसे माफ कर दिया
अक्टूबर में बीवी एक सप्ताह के लिए घर छोड़कर दिल्ली भाग गई थी। इतना सब होने के बाद भी उसने उसे माफ कर दिया लेकिन पत्नी और सास मानने को तैयार नही थी। अब तो वह उसके सामने ही अपने बॉयफ्रेंड से बात करने लगी थी। इसी बात को लेकर रविवार रात को भी झगड़ा हुआ। संडे होने के चलते वह उसे बाहर घुमाने ले जाना चाहता था। ई-रिक्शा भी घर के बाहर बुला लिया था लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
सास भी उसकी तरफ से मुझसे झगड़ा करने लगी। इस वजह से उसे गुस्सा आ गया। खुद ही नहीं समझ आया कि चापड़ से पत्नी और सास को कैसे मार डाला। पानी सिर के ऊपर हो गया था। उसका कहना है कि उसकी बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो गई थी और वह आपा खो बैठा था। जोसेफ पीटर उर्फ बादल ने ये बातें एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव और चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे के सामने कही थी।
कामिनी कहती थी…तुम दूसरा ठिकाना तलाश लो, हम अब उसके साथ रहेंगे
पीटर ने बताया कि जब भी उसने कामिनी से दिल्ली वाले युवक से बातचीत बंद करने के लिए कहा तो वह कहती कि तुम दूसरा ठिकाना तलाश करो हम तो उसी के साथ रहेंगे। आगे बताया कि ऐसा नहीं था कि कामिनी की मां को उसकी हरकतों का पता नहीं था। कामिनी की मां भी उसी का ही पक्ष लेती थी और कामिनी के साथ मिलकर उसे बेइज्जत करती थी। यह वजह थी कि जब पत्नी कामिनी की हत्या करते समय वह बीच में आई तो वो सारी बातें याद आ गई और उसी खुन्नस में उसकी भी हत्या कर दी। सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी।
आरोपी जोसेफ रेस्टोरेंट में इवेंट के साथ घर पर मग, टी शर्ट आदि पर प्रिंटिंग का काम करता था। जबकि सास पुष्पा कुछ दिन पहले ही लखनऊ निवासी बड़ी बेटी के घर से यहां आई थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पति पत्नी में अक्सर विवाद सुनने को मिलता था लेकिन इतनी बड़ी वारदात का अनुमान नहीं था।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि कामिनी और दिल्ली वाले युवक के बीच प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा था। दो साल पहले कामिनी की फेसबुक के माध्यम से दिल्ली निवासी युवक से दोस्ती हुई। दोनों आए दिन फोन पर लंबी बात करते थे। धीरे-धीरे दोनों में करीबी बढ़ गई।
ई-रिक्शा चालक ने पड़ोसी को बताया, फिर बुलाई पुलिस
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने से पहले हत्यारोपी जोसेफ ने पड़ोसी ई-रिक्शा चालक को स्टेशन जाने के लिए बुलाया। उससे बोला कि थोड़ी देर रुको अभी सामान लेकर आ रहा हूं। हालांकि वह काफी देर तक बाहर नहीं आया बल्कि अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी। इस पर उसने पड़ोसी संजीव गुप्ता को बताया। इसके बाद संजीव ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी।