spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जेल में बंद Irfan Solanki समेत इन नेताओं के घर ED का छापा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात!

Kanpur : कानपुर में इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के घर पर ईडी के रेड (ED Raid) की सूचना आ रही है। इरफान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। पहले उनके खिलाफ दर्ज मामलों में कोर्ट की ओर से फैसला आने की चर्चा है। आगजनी, फर्जीवाड़े, गैंगस्टर एक्ट केस में दोषी पाए जाने पर विधानसभा की सदस्यता जाने का भी खतरा मंडराने लगा है।

टीम पहुंचने के बाद भारी पुलिस बल तैनात

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी पर शिकंजा कसता जा रहा है। उनके कानपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने आवास पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। उनके आवास पर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया।

ईडी लखनऊ जोन के अधिकारियों ने सुबह- सुबह इरफान सोलंकी के आवास पर पहुंच कर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर ईडी की टीम पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Kanpur : ED raids the houses of Irfan Solanki, Noori Shaukat and Haji Wasi, police forces deployed in large numbers!

इरफान सोलंकी (Irfan Solanki ED Raid) के साथ-साथ उनके करीबी अरशद के घर पर भी ईडी की टीम के पहुंचने की बात कही जा रही है। सपा विधायक के भाई पर भी कई मामलों में आरोप लगा हुआ है। अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ की जा रही है। ईडी की टीम ने सपा विधायक के आवासीय परिसर में स्थित सीसीटीवी कनेक्शन को काटा है। इरफान सोलंकी इस समय महिला की जमीन हड़पने के मामले में उनके प्लॉट में आग लगाने के मामले में जेल में हैं।

एक साल से जेल में बंद है Irfan Solanki

समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी एक साल से जेल में बंद हैं। दिसंबर 2022 में उन्हें जेल भेजा गया था। बाद में उन्हें महाराजगंज जेल ट्रांसफर कर दिया गया। विधायक पर महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगा है।

विधायक इरफान के खिलाफ अब तक 17 केस दर्ज किए गए है। इस कारण उनके राज्यसभा चुनाव में इरफान सोलंकी को वोट डालने से भी वंचित होना पड़ा। कोर्ट ने इरफान की वोट डालने की अर्जी को खारिज कर दिया था।

Kanpur : ED raids the houses of Irfan Solanki, Noori Shaukat and Haji Wasi, police forces deployed in large numbers!

इरफान सोलंकी के खिलाफ कर्नलगंज थाना के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया। इस केस में पुलिस की ओर से चार्जशीट और गवाह पेश किए जा चुके हैं। इस पर अब फैसला आने की तैयारी है।

सपा नेता नूरी शौकत के घर भी ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सपा नेता नूरी शौकत और कानपुर के बड़े बिल्डर हाजी वसी के घर पर भी पहुंची। ईडी की टीम इन दोनों नेताओं के घरों पर भी छापा मार रही है। इरफान सोलंकी के साथ- साथ नूरी शौकत भी फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोपी हैं।

वहीं, हाजी वसी कानपुर हिंसा का आरोपी और हमराज कंस्ट्रक्शन के निदेशक हैं। हमराज कंस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी डायरेक्टर थीं। आरोप है कि इस कंपनी के जरिए करोडों का हेरफेर किए जाने का आरोप है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts