spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur : पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, 2 तस्कर गिरफ्तार!

Kanpur News : कानपुर में बुधवार को पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस (Kanpur Police) ने जैसे ही बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस के मुताबिक जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और दूसरे बदमाश को वहीं से पकड़ लिया गया। मौके से मवेशियों को बरामद किया गया है।

इसके साथ ही चापड़ और छुरी भी बरामद की गई। पकड़े गए बदमाशों के पास तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ (Kanpur Encounter News) की सूचना पर दो थाने की फोर्स के साथ डीसीपी और एसीपी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

बुधवार सुबह तड़के 4:30 बजे ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में मुखबिर कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी।

मौके पर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। बीते दिनों शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में ही मवेशी का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। उसमें भी गोकशी की आशंका जताई गई थी। कई थानों का फोर्स और पुलिस कमिश्नर खुद मौके पर पहुंचे थे।

एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Kanpur : पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, 2 तस्कर गिरफ्तार!

डीसीपी सेंट्रल रामसेवक गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की कुछ लोग मवेशी को गोकशी के इरादे से चौकी क्षेत्र मंगलपुर ग्राम रामा निहालपुर के पास थाना क्षेत्र ग्वालटोली में जंगल की ओर लेकर जा रहे।

इस सूचना पर थाना प्रभारी ग्वालटोली का फोर्स एवं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज का फोर्स घटना स्थल की तरफ गए। जहां पर बदमाशों द्वारा पुलिस को देखते ही जान से मारने के इरादे से अपने तमंचे से फायर कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश मौके से पकड़ा लिया गया है। दोनों बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा व खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोहम्मद अशफाक उर्फ जूली उर्फ इमरान पुत्र मोहम्मद अकील निवासी चिस्ती नगर थाना चकेरी कानपुर नगर और अजहर उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी कासिम नगर उन्नाव के रूप में हुई है।

 

By Abhilash Bajpai

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts