Kanpur Encounter News : कानपुर पुलिस इन दिनों अपराधियों से सख़्ती से निपटने के लिए एक्शन मोड पर आ गईं है। बीते दिनों फ़ीलखाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण मामले में मुठभेड़ के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद महाराजपुर पुलिस की ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में बदमाशों से मुठभेड़ हो गईं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं पुलिस ने बाकी के दो बदमाशों को भी पकड़ लिया।
इसी क्रम में कानपुर पुलिस (Kanpur Police) की गुरुवार रात को दो जगह पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जहाँ चकेरी पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से चकेरी के जंगल में मुठभेड़ (Kanpur Encounter) हुई। स्कूल संचालक के घर डकैती डालने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। जबकि अन्य दो को दौड़ाकर दबोच लिया। वहीं, गुजैनी और फजलगंज थाना पुलिस की भी शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। गुजैनी पुलिस ने भी पैर में गोली मारकर शातिर लुटेरे को अरेस्ट कर लिया।
चकेरी पुलिस ने डकैती की जगह दर्ज की थी मारपीट की FIR
चकेरी थाना क्षेत्र के हरजेंदर नगर रामगली में रहने वाले गिरिजा शंकर जोशी ने बताया कि वह मूल रूप से नौलाधारा नैनीताल के रहने वाले हैं। उनकी सास हेमलता जोशी हरजेंदर नगर रामगली में मार्डन स्कूल के नाम से विद्यालय चलाती हैं। 2 मार्च की शाम को तीन युवक फीस जमा करने के नाम पर ऑफिस खुलवाया। इसके बाद ऑफिस में गलत बच्चे का नाम बताकर रजिस्टर चेक करने लगे। विरोध करते ही बदमाशों ने घर में डकैती डाली और फरार हो गए थे।
चकेरी पुलिस ने डकैती जैसी जघन्वारदात को छिपाने के लिए मारपीट की धारा में मामले की एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मिले इनपुट के आधार पर गुरुवार रात को कार सवार बदमाशों के पीछे लगे थे। इस दौरान कार सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। चकेरी पुलिस ने भी घेराबंदी की और चकेरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। जबकि गैंग के दो अन्य बदमाशों को भी वारदात स्थल से चंद कदम की दूरी पर अरेस्ट कर लिया।
पूछताछ के दौरान गोली लगने से घायल डकैतों ने अपना नाम मूल निवासी गाजियाबाद निवासी चंदन सिंह और गुड़गांव हरियाणा निवासी तेग सिंह नेगी उर्फ प्रकाश बताया। जबकि इनके अन्य दो साथियों सतीश और दयाल को भी घेराबंदी करके अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनो को उपचार के कांशीराम अस्पताल भर्ती कराया।
मौके पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने 5 से 7 करोड़ का डाका डालने का प्लान बनाकर स्कूल में धावा बोला था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। इसी मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इससे पहले बदमाश कल्याणपुर में भी एक डकैती की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
इंटरस्टेट अपराधी हैं आरोपित
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपित दिल्ली और यूपी में ज्यादा सक्रिय हैं। वे इन्ही दो राज्यों में ज्यादा अपराध करते हैं। बताया गया कि आरोपितों की क्राइम हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। साथ ही इनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है।
मुठभेड़ में 25,000 के इनामी लुटेरे को दबोचा
गुजैनी और फजलगंज थाने की पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामिया को मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में गोली लगी है।
आरोपी करीब एक दर्जन मुकदमों में वांछित
डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बर्रा और गुजैनी में फौजी की पत्नी व सपा नेता की मां से आधे घंटे में चेन लूट की वारदातें हुई थीं। सीसीटीवी फुटेज में करीब एक दर्जन मुकदमों में वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरे गुजैनी के बनपुरवा निवासी सत्यम तिवारी की पहचान हुई थी।
गुरुवार रात सूचना मिली कि आरोपित बनपुरवा की ओर जा रहा है, इसपर फजलगंज व गुजैनी पुलिस ने पिपौरी गांव के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बगैर नंबर की बाइक से आ रहे एक युवक को रोकने का प्रयास किया, तो युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान सत्यम तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है। आरोपित को मेडिकल के लिए भेजा गया है।