क्या है पूरा मामला?
दलेलपुरवा में रहने वाली कामिनी के मुताबिक वह हलीम कॉलेज स्थित टेनरी संचालक अब्दुल रहमान के घर काम करती है। वहां 7-10 साल की तीन बच्चियां भी काम करती हैं। 13 नवंबर को वह घर में काम करने गई थी, इसी दौरान बच्चियों ने बताया कि रहमान और उनकी पत्नी दानिया मारपीट करते हैं। काम न करने पर गर्म पानी में हाथ डालकर जला देते हैं। जरा सी लापरवाही पर आए दिन बेरहमी से मारपीट करते हैं। कामिनी ने इसका विरोध किया तो टेनरी संचालक बिफर गया। बोला तू ज्यादा हितैषी मत बन, गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह वह बच कर भागी और पड़ोसियों के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
Dev Deepawali2024 : देव दीपावली का अद्भुत उत्सव,24 घाटों पर जलाए गए एक लाख दीप, गंगा में बिखरी…
पुलिस की छापेमारी में तीनों बच्चियां एक कमरे में बंद मिलीं
चमनगंज थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही भारी पुलिस के साथ घर पर छापेमारी की। इस दौरान घर से तीनों बच्चियां एक कमरे में बंद मिली हैं। पुलिस ने जैसे ही उन्हें बंधन मुक्त कराया तो तीनों लिपट गए। बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। एक किशोरी बलिया की है, जबकि दूसरी चमनगंज की। तीसरी के परिजनों की तलाश की जा रही है। दंपति के खिलाफ मारपीट, धमकाने, बाल श्रम, बंधक बनाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्चियों के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सामने पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आरोपी टेनरी संचालक और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Amroha News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा..मौके पर मौत