spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: फर्जी मुकदमे की वापसी के सरकार के निर्णय, पीड़ितों ने मनाई दिवाली

Kanpur News: कानपुर में 2015 में लगाए गए एक फर्जी मुकदमे की वापसी के सरकार के निर्णय से उत्साहित पीड़ितों ने वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का गुमटी में जोरदार स्वागत किया। पीड़ितों ने कहा कि आज दिवाली तो नहीं है, लेकिन फिर भी आज का दिन उनके लिये दिवाली की तरह ही है। पीड़ितों ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से हमलोग परेशान थे। सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी परिवार को प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है। किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को छोड़ा भी नहीं जा रहा है। सरकार ने जांच में पाया कि आप सब युवा साथियों पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसलिये मुकदमें वापसी की संस्तुति की गई।

क्या था कानपुर कांड?

Kanpur के दर्शनपुरवा में 23 अक्टूबर 2015 को अराजकतत्वों ने एक दुकान पर लगे धार्मिक पोस्टर को फाड़ दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने माहौल को शांत कराया। इसके बाद अगले ही दिन हिंदूवादी संगठनों ने दर्शनपुरवा के कालपी रोड पर हंगामा कर दिया। अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शनकारी दूसरे पक्ष से माफी मांगने पर अड़ गए। तत्कालीन आईजी जोन आशुतोष पांडेय और तत्कालीन एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने किसी तरह से दूसरे पक्ष को मनाया और माफी मांगने पर राजी किया। उस समय तय हुआ कि प्रदर्शकारियों में से कुछ लोग दूसरे पक्ष के पास जाएंगे। दूसरा पक्ष वहीं लिखित में माफी मांगेगा।

तत्कालीन सपा विधायक पर जबरन जुलूस निकलवाने का आरोप

तत्कालीन Kanpur डीएम कौशल राज शर्मा और एएसपी शलभ माथुर मौके पर मौजूद रहे। उन लोगों ने माफीनामा सुनाया तो दूसरे पक्ष के लोग राजी हो गए। कोई जुलूस नहीं निकालने पर सहमति बनी। हालात काबू में आता दिख रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष से तत्कालीन सपा विधायक इरफान सोलंकी मौके पर पहुंच गए। वह जुलूस निकालने पर अड़ गए। प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला। लोडर से ताजिया जुलूस निकलवाने की बात कही गई। इरफान सोलंकी इसके लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में प्रशासन ने एमएलए के दबाव में आकर ताजिया जुलूस निकालने को लेकर हामी भर दी।

महाकुंभ में वैश्विक समागम : 34 देशों के राजदूत- उच्चायुक्त करेंगे शिरकत, सुरक्षा होगी किले जैसी ‘अभेघ’

जुलूस के दौरान नारेबाजी करने पर माहौल हुआ खराब

ताजिया जुलूस की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने नारेबाजी कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और मामला विस्फोटक हो गया। इसी बीच कुछ अराजकतत्वों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहां पर बमबाजी भी हुई। इस दौरान कासगंज आने वाली ट्रेनों पर पथराव किया गया। इससे ट्रेन में बैठे यात्री घायल हो गए थे। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और हवाई फायरिंग कर भीड़ पर काबू पाया था। घटना में पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी थी। इसके बाद 31 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया।

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील

मंत्री सुरेश खन्ना ने एकदिवसीय प्रवास के दौरान रायपुरवा, चुन्नीगंज और कौशलपुरी मंडल में भाजपा द्वारा लगाए गये सदस्यता कैंपों में पहुंचे। सीसामऊ के विधानसभा में रहने वाले नेताओं को पार्टी का सदस्य बनाते हुए सदस्यता अभियान को गति दी। वहीं बस्तियों में संपर्क संवाद कर भाजपा के प्रत्याशी को इस बार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जिताने की अपील भी की। सुबह 11 बजे सुरेश खन्ना ग्वालटोली केडीए पार्क पहुंचे। चुन्नीगंज मंडल द्वारा लगाए गए सदस्यता कैंप का प्रारंभ किया।

भाजपा के सदस्यता कैंप पहुंच कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया

भारी संख्या में जुटे आम नागरिकों को मिस्ड कॉल कर सदस्यता ग्रहण कराई, इसके बाद ईदगाह कॉलोनी फूलवती तिराहा, कौशलपुरी मंडल में प्रेम नगर चौराहा, लेनिन पार्क बालाजी चौक, गुमटी सदस्यता कैंप में पहुंच सदस्यता कराई। वह दो बजे रायपुरवा मंडल के अंतर्गत गुंजन टॉकीज जीटी रोड पर लगे कैंप में पहुंचे यहां पूर्व महापौर रविन्द्र पाटनी के आवास पर उनसे भेंट की। सुरेश खन्ना चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कॉलेज चौराहा, संगीत टॉकीज भी पहुंचे। पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे और मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

सीसामऊ विधानसभा अंतर्गत लगाए गए 12 कैंप

मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत 12 कैंप लगाए गए जिसमें 5688 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। सुरेश खन्ना के साथ सदस्यता कैंपों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, सलिल विशनोई, अनूप अवस्थी, अनूप पचौरी, जमन्मेजय सिंह, आनंद मिश्रा, अवधेश सोनकर, आकाश शुक्ला, करण यादव, अभिमन्यु सक्सेना, गौरव पांडे, अंकित मिश्रा, विवेक पांडे आदि रहे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts