spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

kanpur News: बेखौफ लुटेरों ने मचाया कहर, शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर हुआ एक खौफनाक हादसा..जानें पूरा मामला

kanpur News: कानपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। पुलिस इस पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरीके से नाकाम साबित होती नजर आ रही है। बेखौफ लुटेरों ने शनिवार देर रात राह चलते चेन लूट ली। स्कूटी सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। इस दौरान महिला जब तक शोर मचाती लुटेरे भाग निकले।

जानें पूरा मामला

शनिवार रात करीब 10 बजे हूलागंज निवासी विनीत शर्मा अपने पति महेंद्र शर्मा और दो बच्चों के साथ पैदल घंटा घर चौराहे पर स्थित होटल में खाना खाने गए थे। यहां से करीब 11:00 बजे निकलने के बाद वह पैदल चलते हुए अपने निवास जा रहे थे । तभी स्कूटी पर सवार दो लुटेरों ने बेखौफ होकर महिला के गले में पड़ी सोने की चेन में झपट्टा मार और लूट कर भाग निकले। महिला जब तक शोर मचाती तब तक लुटेरों ने स्कूटी भगा ली। इस दौरान पति और बच्चों ने काफी दूर तक पैदल ही उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। राहगीरों के सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

यह भी पड़े: Muzzafarnagar News: “HONOUR KILLING ” या और कोई माजरा..जानें क्यों उतारा लड़की को मौत के घाट 

परिवार पहुंचा पुलिस थाना

दहशत में महिला के साथ मौजूद पति और दो बच्चे आनन-फानन में थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो पुलिस की होश उड़ गए। कलक्टरगंज प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिया ।

पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले

कलेक्टरगंज प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और टीम गठित कर जल्द से जल्द घटना खोलने की निर्देश दिए। राहगीरों का आरोप था कि जब थाना और चौकी के पास इस तरह की खुलेआम घटनाएं हो रही हैं तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा।

यह भी पड़े: Kanpur News: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्पेशल इंतजाम, पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने पहुंची घर-घर 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts