- विज्ञापन -
Home Crime Kanpur News: यूनिवर्सिटी में मचा बवाल, मामले में जांच कर आज रिपोर्ट...

Kanpur News: यूनिवर्सिटी में मचा बवाल, मामले में जांच कर आज रिपोर्ट देगी कमेटी..जानें क्या है पूरा माजरा

csa university kanpur

Kanpur News: कानपुर की CSA University से एक बढ़ी खबर सामने आई है। दो छात्रों के गुटों के बीच बल को लेकर पूरी university में बवाल मच गया था। सुत्रों के मुताबिक मारपीट की घटना सामने आई है। बताया गया कि छात्रों के एक गुट ने मारपीट से पहले हॉस्टल के बाहर दहशत फैलाने के लिए पटाखे भी फोड़े थे। मारपीट की घटना पर नवाबगंज थाने में तहरीर दी गई है।

मामले के लिए बनी यह कमेटी

- विज्ञापन -

उधर पूरे घटनाक्रम में विवि प्रशासन भी सतर्क हो गया है। विवि प्रशासन की ओर से 11 छात्रों को चिन्हित किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। यह कमेटी एक दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। पूरे मामले पर CSA विवि के वीसी एके सिंह ने बताया कि ” विवि में एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिली थी। सूचना पर वहां पहुंचने पर पूरा मामला शांत था। छात्रों से भी बातचीत कर पूरे मामले को जाना गया है। जूनियर व सीनियर के बीच मारपीट अंधेरा किए जाने और पटाखा फोड़ने जैसी बात से छात्रों ने इनकार किया है। पूरे मामले की जांच विवि प्रशासन की ओर से भी की जा रही है। इसके लिए कमेटी बना दी गई है। मामले को बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जा रहा है।”

यह भी पड़े: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नशे में धुत दारोगा का हंगामा, महिला के घर पहुंचकर मचाया बवाल 

क्यों की मारपिट ? 

बताया गया कि Chandrashekhar Azad University of Agriculture and Technology के छात्रों के बीच मारपीट काफी ज्यादा हुई है। विवि के हॉस्टल में होने वाली मारपीट से भयभीत होकर वहीं के छात्रों ने फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर पूरा मामला शांत कराया। छात्रों ने इस दौरान पुलिस को बताया कि हॉस्टल के बाहर कुछ छात्र पटाखा फोड़ रहे थे। इस दौरान उन लोगों ने यह बात किसी को न बताने के लिए दूसरे छात्रों को धमकाया। इस पर कुछ छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी। यह भी बताया कि मारपीट के दौरान छात्रों ने हॉस्टल की लाइट तक बंद कर दी। उधर हॉस्टल में मारपीट की घटना पर विवि के वीसी भी हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने भी छात्रों के बीच जाकर उनसे बातचीत की।

CCTV की होगी जांच

विवि की ओर से बताया गया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए हॉस्टल और विवि परिसर में लगे CCTV को भी खंगाला जाएगा। CCTV की जांच करने के लिए विवि की ओर से बनाई गई कमेटी को आदेश दिए गए हैं। उधर मारपीट की घटना में शामिल एमबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्रों से पूछताछ भी की रही है। पूछताछ में फिलहाल छात्रों के बीच मारपीट की वजह साफ नही हुई है।

यह भी पड़े: Ghaziabad News: हवा हुई जहरीली, मौसम ने भी बदला अपना रुख जानें Weather Update

- विज्ञापन -
Exit mobile version