Kanpur News: सर्दी का मौसम आते ही बीमारियों का फैलना शुरू हो जाता है। कानपुर मेडिकल कालेज की बात करें तो यहां पर दिन प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इनमें सबसे अधिक इस बार बच्चों को बुखार व जुकाम जकड़ रहा है। रोजाना 100 से अधिक की संख्या में बीमार बच्चे आ रहे है। जिसमें बुखार, जुकाम, जकड़न साथ ही सांस फूलने की समस्या ज्यादा के साथ हो रही है। डाक्टरों की मानें तो इसके लिए संक्रमण व मौसम का उतार चढ़ाव जिम्मेदार हो रहा है, क्योंकि सुबह व रात में तापमान गिर रहा पर दोपहर में तेज धूप निकल रही है। खांसी भी किसी बच्चे को है तो 15 से 20 दिन सही होने में लग जा रहा है।
अधिकांश बच्चों को बुखार की समस्या
मेडिकल कालेज की ओपीडी में बच्चों को लेकर अभिभावक आ रहे हैं। अधिकांश को बुखार, जुकाम व खांसी की शिकायत है। कई बच्चों को सर्दी ने ऐसा जकड़ रखा है कि सांस भी फूलने लगती है। साथ ही सोने में हल्के खर्राटे की भी आवाज इसी कारण से आती है। बच्चों को समस्या होती है तो रोते हैं और ऐसे में माता पिता को उनको चुप कराने में मशक्कत कराना पड़ रहा है। दवा भी एक सप्ताह से अधिक समय तक चलानी पड़ रही है।
प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना सबसे बड़ा कारण
सर्दी में संक्रमण तेजी से फैलता है वहीं प्रदूषण और धूल के कण भी निचले स्तर पर रहते हैं, ऐसे में प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहती है। इसके चलते जल्द बीमार होने की संभावना रहती है। खास कर बच्चों पर इसका अधिक असर पड़ता है। सबसे अधिक समस्या जो एक वर्ष से कम के बच्चे हैं उनके साथ है। क्योंकि दवा भी उनको अधिक नहीं पिलाई जा सकती है।
छत्तीसगढ़ का अनोखा विवाह! भारतीय संविधान की शपथ के साथ विवाहित जोड़े ने रचाई शादी
बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बेहत जरुरी
मेडिकल कालेज के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा अमर चंद्रा ने बताया कि इस समय बच्चों को सर्दी लगने व बुखार की समस्या अधिक आ रही है। नाक भी जाम हो जाती है, ऐसे में रखरखाव बहुत जरुरी है। सबसे पहले तो गर्म कपड़े अच्छे से पहनाएं व बिल्कुल भी लापरवाही न करें। सर्द हवा चले तो बाहर न निकालें, वहीं पौष्टिक आहार बहुत जरुरी है, खाने योग्य बच्चे है तो सब्जियों का सूप दे सकते हैं। इसके अलावा सर्दी लग जाए तो भाप दिलवाएं। खुद से दवा न करा सीधे अस्पताल लेकर आएं जिससे समय रहते इलाज किया जा सके वरना आगे चलकर निमोनिया होने की खतरा रहता है।
UP weather:कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच 3 दिन बारिश का अलर्ट; अब और कहर ढाएगी सर्दी