kanpur News: कानपुर आज एक ऐतिहासिक और खास दिन का गवाह बनने जा रहा है। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर शहर पहुंच रहे हैं। वे न केवल JK Organization के 140 साल पूरे होने के भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे बल्कि अपने पैतृक गांव परौख में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे। जिला प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियों का व्यापक खाका खींच लिया है।
जानें पूरा मामला
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज शहर आ रहे हैं। वे 10 से 12 दिसंबर तक शहर में स्टेट गेस्ट के रूप में रहेंगे। 11 दिसंबर को JK Organization के 140 साल पूरे होने के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 12 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौख में सर्वाेदय गर्ल्स स्कूल की आधारशिला रखेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अपने करीबियों से मुलाकात करेंगे
पूर्व राष्ट्रपति 10 दिसंबर को 3 बजे लखनऊ से कानपुर स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से सीधे सर्किट हाउस आएंगे और रात में यहीं पर विश्राम करेंगे। 11 दिसंबर की सुबह हर बार की तरह पूर्व राष्ट्रपति अपने करीबियों से सर्किट हाउस में ही मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के परिसर में JK Organization के 140 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
यह भी पड़े: Pratapgarh News: रक्षक ही बने भक्षक,यूनियन बैंक के Business Correspondent की आड़ में की लाखो की ठगी
उसके बाद फिर सर्किट हाउस में ही आकर रात में रुकेंगे। 12 दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट से कानपुर परौख के लिए सुबह 10-45 बजे रवाना हो जाएंगे। परौख में सर्वाेदय गर्ल्स स्कूल की आधार शिला रखेंगे। फिर चकेरी एयरपोर्ट से दोपहर 3-30 बजे लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा की तैयारी पूरी
DCP Central दिनेश त्रिपाठी ने बताया Circuit House में पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा को Two ADCP, Two ACP, LIU, DFMD, HHMD व 150 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर 400 अन्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
इसे भी पड़े: जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली