One Nation One Election: शीत सत्र में एक देश-एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से विधेयक पेश करने की चर्चाओं पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह गेमचेंजर साबित हो सकता है। हालांकि सरकार को इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करके सहमति लेना भी जरूरी है। यह किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि देश हित का मुद्दा है। तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर आए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इस विधेयक के लागू होने पर अर्थशास्त्री भी मानते हैं कि इससे जीडीपी एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में छह से सात प्रतिशत के आसपास है।
JK ग्रुप के स्थापना दिवस पर रामनाथ कोविंद हुए शामिल
जेके ग्रुप के 140वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए रामनाथ कोविंद ने कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति में नए इनोवेशन और तकनीकी विकास को बढ़ावा दिया गया है। जब नई शिक्षा नीति बनी थी तो अलग-अलग देशों से करीब दो लाख सुझाव मांगे गए थे।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्या कहा?
इस खास अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पहले एजुकेशन सिस्टम से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को दूर रखा जाता था। देशभर के शिक्षकों से अपील करते हुए कोविंद ने कहा कि वह केवल किताबी ज्ञान ही नहीं दें, बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति, संस्कृत और आध्यात्मिक ज्ञान भी दें।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर चलेगा बुलडोजर? प्रशासन ने भेजा नोटिस