Kanpur News: कानपुर शहर के लोगों के लिए नए साल पर एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। अब यातायात के भारी जाम से जूझने की बजाय,कानपुर की मेट्रो की रफ्तार में सफर का मजा ले सकेंगे। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेवा 2025 की शुरुआत में चालू हो जाएगी, जिससे मात्र 25 मिनट में सफर पूरा हो सकेगा।
नए साल पर शहर को मिलने वाला यह तोहफा न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी को भी एक नए स्तर पर ले जाएगा। जनवरी में ट्रायल रन की तैयारियों के साथ, कानपुर मेट्रो का यह नया अंडरग्राउंड सेक्शन जल्द ही शहरवासियों के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए तैयार
मेट्रो नेटवर्क से सेंट्रल स्टेशन भी जुड़ जाएगा
अभी IIT से मोतीझील तक मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल रही है। जल्द ही नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और सेंट्रल स्टेशन भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले सभी पांच स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड हैं। IIT से मोतीझील के बीच मेट्रो सेवा पहले की तरह पांच-छह मिनट में मिलती रहेगी परंतु अंडरग्राउंड में मेट्रो सेवा 10-12 मिनट में मिलेगी।
यह भी पड़े: Noida News: दिनदहाड़े भीख मांग रही महिला का बच्चा हुआ kidnap, पुलिस की चार टीमें जुटी तलाश में
ट्रैक निर्माण का कार्य हुआ पूरा
IIT से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन चलने से जाम की समस्या से आजादी मिलेगी। अभी IIT से मोतीझील के बीच का सफर लगभग एक से सवा घंटे में सड़क के रास्ते पूरा होता है। मेट्रो से यह दूरी महज आधे घंटे से कम समय में तय की जा सकेगी। UPMRC के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि ” इसी माह कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन होने जा रहा है। मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक अप-लाइन पर मेट्रो ट्रैक निर्माण का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। इस स्ट्रेच में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है।”
यह भी पड़े: Ghaziabad News: पहले की दोस्ती, फिर कराया 3 लाख 79 हजार का खर्चा…जानें औरत के रुप में शातिर आदमी की कहानी