- विज्ञापन -
Home Crime kanpur News: गले में टॉफी फंसने से एक 5 साल की बच्ची...

kanpur News: गले में टॉफी फंसने से एक 5 साल की बच्ची की हुई मौत, जानें पूरा मामला

kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। रविवार को पांच साल के एक बच्चे की गले में टॉफी फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टॉफी फंसने से बच्चे की सांस रुक गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका। इस घटना की जानकारी सोमवार को पुलिस को मिली। हालांकि, परिवार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस वन की है, जहां रहने वाले राहुल कश्यप एक सोफा कारीगर हैं। रविवार को उनके बेटे अविन्त ने पास की दुकान से एक टॉफी खरीदी और खाते समय अचानक उसकी सांस रुकने लगी। बच्चे ने परिवार को इशारे से बताया कि टॉफी गले में अटक गई है। उसे पानी भी पिलाया गया ताकि टॉफी नीचे उतर जाए लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। परिवार वाले बच्चे को तुरंत इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले गए लेकिन किसी भी अस्पताल में सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया।

यह भी पड़े: Kanpur News: लाखों के गांजा तस्करी रैकेट का भंडा फूटा, 35 लाख के गांजे के साथ 4 गिरफ्तार 

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

अंत में वे उसे सर्वोदय नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया।

कैसे होता है गला चोक ? 

गले में फंसी किसी चीज के कारण दम घुटने को “गला चोक” होना कहते है। खाने की नली और सांस की नली एक ही स्थान पर होने के कारण कोई चीज फंसने पर सांस रुकने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर बच्चों के मामले में चिपचिपी चीजें, जैसे च्युइंगम जोकि चबाने में मुश्किल होती हैं और इनके गले में फंसने से सांस रुक सकती है।

यह भी पड़े: Ghazipur News: पति को मृत बताकर पत्नि लेती रही सरकार से विधवा पेंशन, कोर्ट के कहने पर मामला दर्ज 

- विज्ञापन -
Exit mobile version