kanpur News: जैसे-जैसे सर्दी की दस्तक तेज हो रही है वैसे ही कानपुर के GSVM Medical College स्थित हैलट अस्पताल की OPD में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। बदलते मौसम का असर लोगों की त्वचा और बालों पर साफ दिख रहा है। स्केबीज, फंगस, सोरायसिस और डैंड्रफ जैसी समस्याएं तेजी से पैर पसार रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के दौरान ऐसी परेशानियां आम हो जाती हैं लेकिन लापरवाही से ये गंभीर रूप ले सकती हैं। हैलट अस्पताल की OPD में हर चार में से एक मरीज इन्हीं समस्याओं से जूझता नजर आ रहा है।
यह समय है सावधानी और सही इलाज का, ताकि ये छोटे-छोटे लक्षण बड़ी बीमारी में न बदलें।
सोरायसिस के मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
त्वचा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी शिवहरे ने बताया, इस समय सोरायसिस के मरीज भी काफी बढ़ गए हैं। सोरायसिस एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाती है तो फिर जीवन पर्यंत यह बनी रहती है। इसमें शरीर में जगह-जगह लाल रंग के चकत्ते हो जाते हैं, जब सर्दी का मौसम आता है तो इसमें भूरी या सफेद रंग की पपड़ी बनने लगती है। इन दिनों सोरायसिस के मरीजों में यह समस्या बहुत अधिक देखने को मिल रही है।
यह भी पड़े: Amroha Breaking News: जुमे की नमाज पर कड़ी सुरक्षा, क्या है ड्रोन और पुलिस की निगरानी का राज?
15 प्रतिशत बढ़े स्केबीज के मरीज
ठंड के समय शरीर में एक बहुत ही सूक्ष्म रूप का कीड़ा होता है, जिससे स्केबीज की बीमारी हो जाती है। ये बीमारी होने से शरीर में छोटे-छोटे लाल रंग के दाने पड़ जाते हैं और इसमें खुजली बहुत होती है। यह बीमारी एक से दूसरे में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लेती है। अगर इस बीमारी से बचाना है तो रोजाना धुले और साफ कपड़े पहने। यदि परिवार में किसी एक के बीमारी है तो सभी को अपना इलाज शुरू कर देना चाहिए ताकि यह से दूसरे व्यक्ति में ना फैले।
फंगस के ज्यादा है मरीज
फंगस के लगभग 40 प्रतिषत मरीज रोज ओपीडी में आ रहे हैं। फंगस इन्फेक्शन होने से आपके शरीर में लाल कलर के गोल-गोल चकत्ते पड़ जाते हैं फिर उनमें खुजली होती है। यह फंगस ऊपरी त्वचा पर ही रहते हैं, लेकिन इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए। यह मर्ज डेढ़ से दो महीने के अंदर खत्म हो जाता है, लेकिन अगर आपने घरेलू उपचार करना और मेडिकल स्टोर से दवा लेनी शुरू की तो फिर यह बीमारी ठीक होने में 5 से 6 महीने का समय ले लेती है।
इसे भी पड़े: कानपुर में बेखौफ घुम रहे चोर! मंदिर के गर्भगृह चुराया ये कीमती चीज, लाखों की लूट को दिया अंजाम
बालों में बढ़ रही डैंड्रफ की शिकायत
बालों में डैंड्रफ बढ़ने की शिकायत हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रही है। चाहे वह बच्चा हो या बड़ा सभी को ठंड में इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जब आपके बालों में नमी होगी तो फिर डेंड्रफ होना स्वाभाविक है। इस कारण नहाने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से सुखा ले।
इन 10 चीजों का रखें ख्याल
- नहाने से पहले शरीर में नारियल का तेल या कोई अन्य तेल लगाकर नहाएं।
- बेड की चादर को समय-समय पर बदलते रहे।
- रोज धुले और साफ कपड़े ही पहने।
- दिन में शरीर में 2 से 4 बार क्रीम जरूर लगाएं।
- दिन भर में पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं।
- हरी सब्जी, फल, प्रोटीन को अपनी डाइट में शामिल करें।
- बिना परामर्श मेडिकल स्टोर से दवा लेकर न खाएं।
- टाइट कपड़े न पहने, ढीले कपड़े पहने।
- तलाबुझा, ज्यादा मसालेदार भोजन, जंक फूड, ज्यादा मीठा से परहेज करे।
- अपना साबुन, तौलिया, अन्य कपड़े अलग रखें।