spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

HBTU में बी फार्मा कोर्स को मिली मान्यता, वैक्सीन और दवा पर भी अब हो सकेगा शोध

Kanpur News: कानपुर की हरकोर्ट बटलर टेक्निलकल युनिवर्सिटी यानि एचबीटीयू में अब दवा और वैक्सीन संबंधी शोध भी किए जा सकेंगे। बता दें कि यहां बी-फार्मा कोर्स को मान्यता मिल गई है। संस्थान में पहले ही बीटेक बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, बीटेक बायोटेक कोर्स संचालित हो रहे थे। विवि की ओर से दवाइयों और वैक्सीन के शोध के लिए योजनाएं बनाई जानी शुरू हो गई हैं। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से बीफार्मा की मान्यता मिल गई है। अब यहां दवा और वैक्सीन के शोध शुरू करने की योजना बनाई जाएगी। विवि प्रशासन की ओर से बताया गया कि इससे पहले विवि में बीटेक बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, बीटेक बायोटेक कोर्स मान्यता के तहत संचालित हो रहे थे।

दवा के उपयोग पर कर सकेंगे आसानी से शोध

बता दें कि, बी-फार्मा को मिली मान्यता के बाद अब शोधकर्ता दवा पर शोध करने के साथ ही उसके उपयोग पर भी आसानी से शोध कर सकेंगे। तीनों कोर्स के HOD डीन प्रो ललित कुमार सिंह ने बताया कि नए कोर्स की मान्यता मिलने के बाद अब वे लोग बड़े मेडिकल कॉलेज के साथ MOU करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा शोध केंद्र बनाए जाने पर भी योजना बनाई जा रही है।

कानपुर के कार शोरूम में लगी भीषण आग, बैंक ऑफिस जलकर राख, आसपास के इलाको में मचा हड़कंप

बायोलॉजी लेने वाले छात्र भी ले सकेंगे प्रवेश

विवि से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मान्यता के बाद विवि परिसर में संचालित हो रही पढ़ाई में 60 सीटों पर अब बायलॉजी लेने वाले छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे। इस कोर्स में अभी तक सिर्फ जेईई मेंस के तहत ही प्रवेश लिया जा सकता था। अब सीयूईटीयूजी से भी आसानी से प्रवेश लिए जा सकेंगे।

दवा बनाने और बेंचने का आसानी से मिलेगा लाइसेंस

विवि के अधिकारियों ने बताया कि विवि को मिली मान्यता के बाद अब यहां पर प्रवेश लेने वाले छात्रों को भविष्य में दवाइयां बनाने और उसे बेचने का लाइसेंस लेना भी आसान होगा। पहले लाइसेंस मिलने में होने वाली कठिनाई के चलते छात्र प्रवेश लेने हिचकते थे। अब उनकी पढ़ाई करने के बाद लाइसेंस संबंधी राह भी आसान हो गई है।

कानपुर के कार शोरूम में लगी भीषण आग, बैंक ऑफिस जलकर राख, आसपास के इलाको में मचा हड़कंप

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts