kanpur News: कानपुर से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की State Tax Officer को एक ठग ने प्रमुख सचिव बनकर फोन किया। उसने कानपुर के बड़े कारोबारियों सहित अमीर लोगों की डिटेल मांगी थी। राज्य कर अधिकारी की आवाज सुनकर कुछ अटपटा लगा तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर राज्य कर अधिकारी ने कल्याणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।
बीती 14 नवम्बर आई थी कॉल
सहायक आयुक्त राज्य कर कार्यालय में State Tax Officer सचल दल अष्टम इकाई प्रताप सिंह बिष्ट तैनात हैं। उन्होंने कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 14 नवम्बर 2024 को अधिकारी के पास सुबह साढ़े ग्यारह बजे उनके ऑफिस के नंबर पर दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले खुद को राज्य कर विभाग का प्रमुख सचिव एम देवराज बताया। कहा” कानपुर के बड़े व्यापारियों का सम्पर्क और मोबाइल नम्बर बताओ।”
यह भी पड़े: Amroha News: अवैध मीट कारोबार पर पुलिस की बढ़ी कार्रवाई,आरोपी गिरफ्तार..जानें कैसे होती थी सप्लाई
प्रताप सिंह को फोन करने वाले की आवाज और गतिविधियां संदिग्ध लगी। तब उन्होंने इसकी जानकारी सहायक आयुक्त अष्टम इकाई प्रवीण कुमार सिंह को दी। उनके निर्देश पर प्रवीण सिंह ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
ACP का कहना आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा
ACP कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिस नंबर से फोन आया उसकी डीटेल जुटाई जा रही है। आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सविलांस टीम लगातार इस पर कार्य कर रही है।
इसे भी पड़े: Ghaziabad News: पुलिस ने लूट और स्नैचिंग के दो शातिर बदमाशों को दबोचा, हथियार और काफी चौकाने वाली चीजें बरामद