spot_img
Friday, April 4, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

2030 तक भारत का लेदर कारोबार 2.5 लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य, अगले साल शूज फेयर में लेंगे हिस्सा

Kanpur News: लेदर इंडस्ट्री में धीरे-धीरे चाइना की पकड़ कमजोर होने से भारत का लेदर बिजनेस लगातार बढ़ रहा है। साल 2030 तक कारोबारियों ने भारत की लेदर इंडस्ट्री का कारोबार ढाई लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा है। आगरा में आयोजित लेदर फेयर में कानपुर से लेदर इंडस्ट्री के 200 कारोबारियों ने प्रतिभाग किया था। यहां नई तरह के फुटवियर बनाने की दिशा में सहमति बनी है।

सबसे बड़े शूज फेयर में प्रतिभाग करेंगे सिटी के कारोबारी

आगरा एट मीट में आयोजित फेयर में 35 देशों के लेदर इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी शामिल हुए थे। इन कारोबारियों के साथ ही सिटी के कारोबारियों ने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण करार किए हैं। शू मैन्यूफैक्चरिंग में श्रेष्ठ मानी जाने वाली इटेलियन कंपनियों ने भारत के जूता निर्माताओं से अपनी आवश्यकताएं साझा कीं। लेदर कारोबारियों ने फेयर में कंप्यूटराइज्ड कटिंग मशीनों के साथ ही नई टेक्नोलाजी और कलर के संबंध में जानकारी ली। कारोबार को बढ़ाने के लिए सिटी के कारोबारी अगले साल जनवरी में इटली के गारदा में आयोजित होने वाली दुनिया के सबसे बड़े शूज फेयर में प्रतिभाग करेंगे।

कंप्यूटरीकृत कटिंग होने से कारोबारियों को फायदा

सिटी से पहुंचे कारोबारियों ने आगरा फेयर में लेदर गुड्स, राइङ्क्षडग प्रोडक्ट, सोल, फिङ्क्षटग्स, जिप और कंङ्क्षटग मशीन के आर्डर दिए हैं। लेदर कारोबारियों ने बताया कि अभी तक कटिंग का काम मैन्युअली किया जाता था, लेकिन अब कंप्यूटरीकृत कटिंग होने से कारोबारियों को फायदा मिलेगा। शूज इंडस्ट्री में तकनीक के प्रयोग से उत्पादन और क्वालिटी दोनों बेहतर होंगे।

विकास कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई खिलवाड़, 15 प्रतिशत से नीचे दर वाले टेंडर होंगे रद्द

जूते के बड़े ब्रांड देश में तैयार हो रहे

चमड़ा क्षेत्र कौशल परिषद के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन ने बताया कि आगरा में आयोजित फेयर में कारोबारियों ने रा मैटेरियल खरीदने के साथ ही विदेशी कंपनियों से कई करार किए हैं। जूते के बड़े ब्रांड देश में तैयार हो रहे हैं। लेदर के साथ ही स्पोर्ट शूज की मांग बढ़ी है। चाइना के ब्रांड को आईएसआई मार्क नहीं मिल सकता, लेकिन भारत सरकार ने जूतों को भी आईएसआई मार्क में लाया है। इससे लेदर इंडस्ट्री में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी देश में लेदर इंडस्ट्री का कारोबार एक लाख करोड़ है, इसे बढ़ाकर 2030 तक ढाई लाख करोड़ करने का लक्ष्य है।

35 देशों के लेदर कारोबारी फेयर में शामिल

  • फेयर में 200 लेदर कारेाबारी कानपुर से पहुंचे।
  • 01 लाख करोड़ का है लेदर इंडस्ट्री का बिजनेस।
  • 2030 तक 2.5 लाख करोड़ करने का है टारगेट।
  • हर साल कानपुर से 40 हजार करोड़ का इम्पोर्ट।

विकास कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई खिलवाड़, 15 प्रतिशत से नीचे दर वाले टेंडर होंगे रद्द

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts