kanpur News: कानपुर की हाईटेक कही जाने वाली कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ऐसे चोरों के सामने फेल होती नजर आ रही है, जिन्होंने पिछले दो साल में ज्वेलरी शोरूम्स से करीब 15 करोड़ से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया है। इन मामलों में अभी तक एक भी चोर नहीं पकड़ा गया है। हैरानी वाली बात है कि पुलिस सोने के बदले चांदी बरामद कर और चोरी में साथ देने वाले को पकड़कर ही वाहवाही बटोर चुकी है। जबकि चोर फरारी काट रहे हैं और उनकी फाइल अब स्टोर रूम में धूल फांक रही है।
दिसंबर 2023 में 20 किलो सोना , डेढ़ करोड़ कैश लेकर फरार
कानपुर में दो दर्जन से ज्यादा सराफा कारोबारियों का लगभग 20 किलो सोना और डेढ़ करोड़ कैश चोरी कर संपत लावटे अपनी पत्नी और साले के साथ फरार हो गया था। महाराष्ट्र के शोलापुर में रहने वाले संपत की तलाश में कानपुर से तत्कालीन DCP क्राइम ब्रांच सलमान ताज पाटिल के नेतृत्व में SIT शोलापुर गई थी। जहां से कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने संपत के साले को चांदी के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
यह भी पड़े: Noida News: करीब 6 झुग्गियां आई आग की चपेट में, दमकल विभाग एक्शन मोड में
इस पूरे मामले के 11 महीने हो गए संपत लावटे का साला अभी भी जेल में है। करोड़ो के सोने को लेकर फरार हुआ संपत लावटे और उसकी पत्नी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाई हैैं। इस मामले में पुलिस ने पार्ट चार्जशीट लगा रखी है जबकि संपत और उसकी पत्नी को फरार घोषित किया गया है।
साल 2022 में सोना लेकर भाग गया बंगाल का कारीगर
चौक सराफा बाजार से बंगाल का एक कारीगर सवा किलो सोना लेकर फरार हो गया। व्यापारियों को जानकारी मिलने पर उन्होंने कोतवाली थाना और DCP ईस्ट से मामले की शिकायत दर्ज कराई। कानपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया और बंगाल तक कारीगर की तलाश की लेकिन पुलिस को न तो सोना मिला और न ही कारीगर।
साल 2023 में सराफा कारोबारियों ने पकड़वाया चोर
धोबी मोहाल से सोना लेकर बंगाल का कारीगर फरार हो गया था। इसे पुलिस ने सर्राफा कारोबारियों की मदद से गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन सोना केवल 245 ग्राम ही मिला। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेेंद्र जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वे राजस्थान से सोना बरामद करवाकर आरोपी को पकड़कर लाए हैैं।
जुलाई 2024 में 26 लाख के जेवर की टप्पेबाजी
जुलाई 2024 में शातिर टप्पेबाजों ने शातिराना अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया था। शातिर टप्पेबाज ने खुद को गुजरात का कारोबारी बताकर 26 लाख की गोल्ड ज्वैलरी का ऑर्डर दिया। फिर कॉल करके जेवरात नेहरू नगर के पास डिलीवरी करने को बुलाया। RTGS न कर पाने की बात कहकर ज्वैलरी सप्लाई करने गए सर्राफ को नौकर को कई जगह घुमाता रहा। दो घंटे बाद नजीराबाद थानाक्षेत्र के नेहरू नगर में जेवरों की डिलीवरी ली।
यह भी पड़े: Agra News: आगरा में पकड़ा गया नकली दवाओं और नशे के इंजेक्शनों का एक बड़ा नेटवर्क..जानें कैसे
इसके बाद नोटों के साइज के कटे हुए कागज (ऊपर नीचे असली नोट लगे हुए) सर्राफा कारोबारियों के साथ कैट के राष्ट्रीय महासचिव पंकज अरोड़ा जब पैरवी मेें लगे तो कुछ चीजें खुलकर सामने आ गईं। जानकारी मिली कि शातिरों ने चंडीगढ़ में ठीक इसी तरह वारदात को अंजाम दिया और एक शातिर को लोगों ने पीटने के बाद पकड़ लिया। जिसके बाद मुख्य आरोपी तो नहीं मिला, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उसके साथी को हिरासत में ले लिया। कानपुर पुलिस उसे बी वारंट पर लाई है।
कारीगर और नौकर रखने से पहले बरतें सवाधानी
1- सर्राफा कारोबारियों के साथ ज्यादातर वारदातें नौकर या कारीगर ही करते हैैं।
2- जब तक कोई खास जानकार व्यक्ति कारीगर या नौकर न रखवाए, तब तक उसे न रखें।
3- कुछ दिन तक इस व्यक्ति की गतिविधियों पर निगाह रखें. जिस व्यक्ति को घर दुकान पर रखेें उसका पुलिस से वेरिफिकेशन करा लें।
यह भी पड़े: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नशे में धुत दारोगा का हंगामा, महिला के घर पहुंचकर मचाया बवाल