spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

चुनाव से पहले सीसामऊ सीट पर KDA का सर्जिकल एक्शन, दो दर्जन अवैध भवन सील, पहले ही दिया नोटिस

Kanpur Development Authority: कानपुर में पिछले कुछ समय से कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के अफसर लगातार उन अवैध कब्जों को ढहा रहे थे, जिनका निर्माण बिना नक्शा पास कर ही किया जा रहा था। अब अफसरों ने शहर के सीसामऊ क्षेत्र में 24 ऐसे भवनों को सील कर दिया जो अवैध रूप से बने थे। केडीए के आला अफसर संत शुक्ला ने बताया जिन 24 भवनों को सील किया गया उनका निर्माण कार्य मानकों के विपरीत था। साथ ही सभी ऐसे मकान मालिकों को केडीए की ओर से कई बार नोटिसें भी जारी की गई थीं। बावजूद इसके किसी भी भवन में निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया गया था। ऐसे में जब बुधवार को अभियान चलाया गया तो 24 भवन ऐसे मिले जहां पर निर्माण कार्य जारी था और सभी को अब सील कर दिया गया है।

Noida News: नोएडा में बैनामा लेखक को “लॉरेंस बिश्नोई गैंग” के नाम पर धमकी, वायरल ऑडियो से फैली…

सपा का आरोप, लोगों के बीच दहशत बनाने के लिए की जा रही कार्यवाही

कानपुर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों ने कहा शहर के सीसामऊ क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसी इमारतें बनी हैं जो पूरी तरीके से अवैध हैं और कई ऐसी इमारते हैं जिनके नक्शे भी पास नहीं हैं। अब इन इमारतों के खिलाफ केडीए की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा। वहीं केडीए की ओर से जो कार्रवाई की गई उसे लेकर सपा नेताओं का कहना था चुनावी माहौल के बीच केडीए के अफसर इस तरीके की कार्रवाई करके लोगों के बीच दहशत बना रहे हैं।

अगर अवैध निर्माण हो रहा था तो पहले क्यों नहीं हुई कार्यवाही

बता दें कि आगामी 20 नवंबर को इसी क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर वोटिंग भी होनी है। वहीं सपा नेताओं ने यह बात भी कहीं कि आखिर अफसरों ने चुनावी माहौल में ही कार्रवाई के लिए कवायद क्यों की जबकि अगर इमारतें बहुत पहले से बन रही थीं तो इन पर करवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी। केडीए अफसरों का यह भी कहना था, जिन 24 इमारतों को सील किया गया उनमें अधिकतर ऐसी थीं जिन्होंने बेसमेंट में भी निर्माण कार्य कर रखा था।ॉ

Noida News: नोएडा में साइबर ठगी का नया तरीका, यूट्यूब लाइक्स से पैसे कमाने का झांसा देकर लोगों को…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts